Dholpur News: धौलपुर में चोरों ने गल्ले की दुकान में पीछे से बोला धावा, बाजरे,गेहूं और सरसों के कट्टों को किया पार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1620210

Dholpur News: धौलपुर में चोरों ने गल्ले की दुकान में पीछे से बोला धावा, बाजरे,गेहूं और सरसों के कट्टों को किया पार

Dholpur News:धौलपुर के बाड़ी उपखंड के सैपऊ रोड पर चोरों ने गल्ले की दुकान में पीछे से धावा बोलकर खिड़की के रास्ते प्रवेश किया.दुकान के गेट को तोड़कर दुकान में रखे बाजरे,गेहूं और सरसों के प्लास्टिक के कट्टों को पार कर दिया. 

 

Dholpur News: धौलपुर में चोरों ने गल्ले की दुकान में पीछे से बोला धावा, बाजरे,गेहूं और सरसों के कट्टों को किया पार

Dholpur News: धौलपुर के बाड़ी उपखंड के सैपऊ रोड में एक गल्ला दुकान में चोरी हुई है, साथ में चोर दुकानदार की रुपयों की पेटी को भी चुरा ले गए. घटना के बाद जैसे ही दुकानदार को मामले की जानकारी हुई उसने कोतवाली थाना पुलिस को मौके पर बुलाया.पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ली है साथ में सीसीटीवी फुटेज भी चोरी की वारदात को लेकर जारी हुए हैं. जिसमें एक पिकअप गाड़ी में भरकर चोर उक्त सामान को लेकर जाते हुए देखे गए हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पीड़ित दुकानदार नीरज गोयल पुत्र मुरारी लाल गोयल निवासी न्यू गुमट कॉलोनी ने बताया उसकी एक गल्ले की दुकान शहर के सैपऊ रोड पर नाले के पास स्थित है.देर रात्रि को चोरों ने पीछे से दुकान में खिड़की के रास्ते प्रवेश किया.

गेट को तोड़कर चोरी की वारदात की है.चोर बाइक से आये थे जो अपने साथ एक पिकअप गाड़ी भी लेकर आए. जिसमें दुकान में भरे 80 कट्ठे बाजरे,दो कट्टे गेहूं और कुछ कट्टे सरसों के भरकर ले गए है. साथ में दुकान में रखी रुपयों की पेटी भी चोरों द्वारा उड़ाई गई है.

सैपऊ चौकी से महज कुछ कदम दूरी की घटना 
सैपऊ रोड पर चोरों ने जिस स्थान पर वारदात की है वह गुमट चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर है. ऐसे में चोरों में पुलिस का कोई भय दिखाई नहीं दे रहा. सीसीटीवी फुटेज में चोर एक पिकअप गाड़ी में सारे सामान को लेकर जाते देखे गए आई. घटना को लेकर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है.

एक महीने पूर्व ही बोलेरो चोरी का नहीं लगा पता 
चोरों द्वारा सैपऊ रोड पर ही करीब एक महीने पूर्व एक बोलेरो गाड़ी को गैराज से चोरी किया गया था. जिसका मामला पीड़ित बल्लाराम शर्मा ने दर्ज कराया था. पुलिस आज तक बोलेरो चोरी की घटना का पता नहीं लगा पाई है. ऐसे में नागरिक भयभीत दिखाई दे रहे है.

Trending news