Bari News: चैत्र नवरात्र में मनाया मां राजेश्वरी का मेला, मेले में उमड़ी भीड़ देख उड जाऐंगे होश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1632324

Bari News: चैत्र नवरात्र में मनाया मां राजेश्वरी का मेला, मेले में उमड़ी भीड़ देख उड जाऐंगे होश

Bari News: चैत्र नवरात्र में माता रानी के मेले में मेला मंच पर देवी जागरण का आयोजन किया गया. सप्तमी की रात ऐसी भीड़ उमड़ी की कई घंटे रास्ता जाम हो गया. अष्टमी की रात मेला मंच पर गौरी नागौरी का डांस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 

Bari News: चैत्र नवरात्र में मनाया मां राजेश्वरी का मेला,  मेले में उमड़ी भीड़ देख उड जाऐंगे होश

Bari News: चैत्र नवरात्र में नगर पालिका द्वारा आयोजित माता रानी के मेले में मेला मंच पर देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलाकारों ने मां राजेश्वरी के भजन और गीतों की प्रस्तुति दी. साथ में धार्मिक कार्यक्रम भी पेश किए. इस दौरान मंच से नगर पालिका मंडल द्वारा कार्यक्रम में आये सभी कलाकारों का सम्मान किया गया. देवी जागरण कार्यक्रम से पूर्व मेला मंच पर आमंत्रित शहर के सामाजिक संगठन और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की महिला पदाधिकारी, सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली महिला और राजकीय सेवा दे रही नारी शक्ति का मंच से सम्मान किया गया.

ये भी पढ़ें- Sikar News: रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, असामाजिक तत्वों पर पुलिस पर पैनी नजर

 

नारी शक्ति के लिए मेला मंच समर्पित रहा. जिसमें ब्रह्मकुमारी आश्रम की संचालिका बीके अंबिका बहन, अपना घर आश्रम की कमलेश गर्ग, शिवहरे समाज की पायल शिवहरे, डॉ. कल्पना मित्तल, डॉ. विमलेश बंसल, विश्व हिंदू परिषद की संध्या शर्मा, भारत विकास परिषद की सरोज मंगल के साथ मीना मंगल, भारती, रेनू गर्ग, विमला मित्तल, शालिनी गर्ग, डॉ. निर्मला सिंघल, रजनी सिंघल, सुमन यदुवंशी, कमला कुलश्रेष्ठ, अनीता कौशल, अनुपमा अग्रवाल, नीतू सिंघल, सुमन बंसल, लक्ष्मी शर्मा, सुमन हरदेनिया, सीमा परमार पूजा गौड़, सुनीता,मोनिका शर्मा, अनुराधा शर्मा और निर्मला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया.

ये भी पढ़ें-  Jaisalmer Mining: जैसलमेर बन रहा सीमेंट हब, प्रदेश में बहुमूल्य खनिजों के भण्डार खोजे गए हैं- GSI अनिंध्य भट्टाचार्य

fallback

 

मेले में उमड़ी भीड़ कई घंटों तक रास्ता जाम
राजराजेश्वरी के मेले में सप्तमी की रात ऐसी भीड़ उमड़ी की कई घंटे रास्ता जाम हो गया, सरमथुरा रोड पर वाहन ऐसे फंसे की निकलने तक की जगह नहीं मिली. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने रास्ता सुगम बनाया तब जाकर लोग अपने गंतव्य को रवाना हो सके.

ये भी पढ़ें- Jaipur Khadi fashion show: राजस्थान के खादी पहनावे को देंगे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप-ब्रजेश चांदोलिया

 

मेला मंच पर होगा गोरी नागौरी का डांस
अष्टमी की रात मेला मंच पर गौरी नागौरी का डांस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सलमान खान के बिग बॉस कार्यक्रम में शिरकत कर चुकी गोरी नागोरी के डांस कार्यक्रम को लेकर काफी तैयारियां की गई हैं. ऐसे में इस डांस को देखने के लिए मेले में अपार भीड़ के होने की संभावना है.

Trending news