Rajasthan weather: बसौड़ा पर आसमान में रहेगी बादलों की लुका छिप्पी, जानें अप्रैल के महीने में कैसा रहेगा मरूधरा का तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2184803

Rajasthan weather: बसौड़ा पर आसमान में रहेगी बादलों की लुका छिप्पी, जानें अप्रैल के महीने में कैसा रहेगा मरूधरा का तापमान

Rajasthan Weather: प्रदेश में एक बाद एक गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में उतार - चढ़ाव का दौर जारी है. इसके कारण राज्य के मौसम बदलाव देखा जा रहा है. 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather: प्रदेश में एक बाद एक गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में उतार - चढ़ाव का दौर जारी है. इसके कारण राज्य के मौसम बदलाव देखा जा रहा है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होने के कारण वातारण में हल्की ठंडक का एहसास है, जिससे प्रदेशवासियों को तेज धूप से छुटाकारा मिला हुआ है. 

बता दें कि, बीते दिनों मौसम विभाग ने राजस्थान के अधिकतम तापमान 41 डिग्री के करीब दर्ज किया था. वहीं हाल ही में पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में हुई बारिश के कारण के कारण रात और दिन के तापमान में कमी देखी गई है. इसी कारण प्रदेश का न्यूनतन तापमान गिरवाट देखी गई है.

ताजा मौसम अपडेट
वहीं जयपुर मौसम केंद्र की ताज जानकारी के अनुसार अप्रैल के पहले हफ्ते की 5 और 6 अप्रैल को प्रदेश से होकर एक नया पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा. जिससे फिर से राजस्थान के तापमान में मामूली गिरावट की आशंका जताई गई है. वहीं दूसरी ओर 7 तारीख को वेस्टर्न डिस्टर्बनेंस के मरूधरा से गुजर जाने के बाद से अधिकतम तापमान में फिर से तेजी आने के संकेत है. 
 

<iframe frameborder="0" height="444" scrolling="no" src="https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/web-stories/covid-sub-va... width=" 333"="">

 

अप्रैल के अधिकतम तापमान का अपडेट
वहीं भारतीय मौसम विभाग ने महीने भर के मौसम का विश्लेषण जारी किया है. इसके अनुसार अप्रैल के आने वाले दिनों में   गर्मी( के दौरान देश के अधिकाांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की सांभावना जताई गई है. 

इसके अलावा अप्रैल महीने के लिए, देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की सांभावना जतई गई है. हालांकि , पूर्व और उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ ही इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे  रहनेने की सांभावना है.

भारत के अधिकाांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना केवल उत्तर- पश्चिम और उत्तर-पूर्व भारत के एक या दो इलाकों को छोड़कर, जहां अप्रैल 2024 के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रहने की सांभावना है. 
 

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा-भारत में चुनाव निष्पक्ष....

Trending news