Lok sabha Election 2024: भरतपुर में प्रथम चरण के मतदान के लिये पोलिंग पार्टियां रवाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2209648

Lok sabha Election 2024: भरतपुर में प्रथम चरण के मतदान के लिये पोलिंग पार्टियां रवाना

Lok sabha Election 2024: राजस्थान के भरतपुर में प्रथम चरण के मतदान के लिये आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई. पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी अमित यादव ने पोलिंग पार्टियों को सम्बोधित किया व अंतिम रेंडमाइजेशन कराकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. 

lok sabha election - zee rajasthan

Bharatpur News: प्रथम चरण के मतदान के लिये आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई. पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी अमित यादव ने पोलिंग पार्टियों को सम्बोधित किया व अंतिम रेंडमाइजेशन कराकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. 

भरतपुर व डीग जिले की 7 विधानसभा सीट पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां एमएसजे कॉलेज ग्राउंड से रवाना हुई. जबकि अलवर की कठूमर विधानसभा सीट के लिए पोलिंग पार्टी अलवर से रवाना होगी. भरतपुर लोकसभा सीट में भरतपुर ,डीग व अलवर जिले की कुल 8 विधानसभा शामिल है. 

इस लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 21 लाख 14 हजार 916 है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 26 हजार 578 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 88 हजार 317 है. इस सीट पर थर्ड जेंडर के रूप में कुल 21 मतदाता हैं. इस सीट पर कुल पोलिंग बूथ 2024 हैं, जिनमें शहरी पोलिंग बूथ की संख्या 334 ग्रामीण पोलिंग बूथ 1690 है. महिला मतदान केंद्र की कुल संख्या 64 है. प्रत्येक विधानसभा में 8 पोलिंग बूथ बनाये गए है. 

यूथ वोटर के लिये भी 64 पोलिंग बूथ है दिव्यांग पोलिंग बूथ 8 बनाये गए हैं. प्रत्येक विधानसभा में 1 बूथ बनाया गया है. कुल 2024 पोलिंग बूथ में से 50 प्रतिशत पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी. इनमें क्रिटिकल पोलिंग बूथ 480 है. इन सभी पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किये गए है. भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान के लिये 6022 पुलिस कार्मिक सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सम्भालेंगे. इनमें 17 कम्पनी सीएएफ की रहेंगी . भरतपुर ,डीग व अलवर जिले से भी पुलिस जाब्ता लगाया गया है. इनमें पुलिस थाने के जाब्ते के अलावा 11 एएसपी, 15 डीएसपी और पुलिस निरीक्षकों को सेक्टर एरिया प्रभारी व सहप्रभारी लगाया गया है. मोबाइल पार्टियां भी लगाई गई हैं.

Trending news