Alwar News:पानी को लेकर शहर में हाहाकार,कलेक्टर पहुंच महिलाओं ने जताया रोष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2216451

Alwar News:पानी को लेकर शहर में हाहाकार,कलेक्टर पहुंच महिलाओं ने जताया रोष

Alwar News:राजस्थान के अलवर की जनता पानी की मांग को लेकर कर रही है त्राहिमाम त्राहिमाम.चुनाव तक दिखे नेताजी अपने बातों से मुकरे.आरसीपी योजना से मिलने वाला पानी 5 साल बाद शहर में आएगा.जिसकी अभी तक कोई गारंटी देने वाला नहीं.

Alwar news

Alwar News:राजस्थान के अलवर की जनता पानी की मांग को लेकर कर रही है त्राहिमाम त्राहिमाम.चुनाव तक दिखे नेताजी अपने बातों से मुकरे.आरसीपी योजना से मिलने वाला पानी 5 साल बाद शहर में आएगा.जिसकी अभी तक कोई गारंटी देने वाला नहीं.

अलवर शहर के शिवाजी पार्क में पानी का संकट बढ़ने और समाधान नहीं होने से महिलाओं में रोष है.वे पानी के लिए दूर-दूर भटकने को मजबूर हैं.पानी की लाइनों में अवैध कनेक्शन 500 से अधिक हो गए.जिसे जलदाय विभाग के अफसर नहीं रोक रहे. 

इस कारण 2 क में गली नंबर एक से तीन में पानी नहीं आता है. बच्चों को नहाने धोने व रूटीन के काम के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है. इस मामले को लेकर सोमवार को महिलाएं कलेक्टर से मिलने मिनी सचिवालय पहुंच गई.हजारों की महिलाओं में रोष है.

महिला रमा शर्मा, बीना चौधरी, सरोज व रुचि सहित अन्य महिलाओं का कहना है कि गर्मी आते ही पानी का संकट छा गया. चारों ओर पानी की मांग को लेकर हाहाकार है. 

चुनाव तक दिखे नेताजी हुए गायब.जलदाय विभाग के अधिकारियों को खूब शिकायत कर चुके. लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं.2 क में गली एक से तीन नंबर तक गली में पानी नहीं पहुंच रहा.3 क के पार्क वाली बोरिंग का पानी भी नहीं पहुंच रहा है.

500 से अधिक अवैध कनेक्शन
पानी की मुख्य लाइन में 500 से अधिक अवैध कनेक्शन हो चुके हैं. पार्क वाली बोरिंग में भी अवैध कनेक्शन कर लिए. ऐसे में हमारे 2 क में गली नंबर से तीन में पानी का गहरा संकट हो गया. अफसरों को परवाह नहीं है. यहां सब गरीब तबके के लोग रहते हैं. पानी का टैंकर भी उनके घर तक नहीं आ सकता. अब पानी के लिए कहां जाए.

यह भी पढ़ें:IPS Jay Yadav Success Story:परिवार से मिली उम्मीद तो जय यादव बने  IPS,तीसरी बार में मिली सफलता

 

Trending news