Paresh Rawal: एक्स पर यूजर ने की टिप्पणी तो भड़क गए परेश रावल, कह डाले 'ऐसे' शब्द !
Advertisement
trendingNow12098617

Paresh Rawal: एक्स पर यूजर ने की टिप्पणी तो भड़क गए परेश रावल, कह डाले 'ऐसे' शब्द !

Paresh Rawal News: दोनों तरफ से खासे तीखे शब्दों का प्रयोग किया गया. बहस तब शुरू हुई जब परेश रावल ने अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट पर टिप्पणी की है.

Paresh Rawal: एक्स पर यूजर ने की टिप्पणी तो भड़क गए परेश रावल, कह डाले 'ऐसे' शब्द !

Social Media News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी के पूर्व सांसद और एक्टर परेश रावल एक यूजर के साथ तल्ख बहस में उलझ गए. दोनों तरफ से खासे तीखे शब्दों का प्रयोग किया गया. बहस तब शुरू हुई जब परेश रावल ने अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट पर टिप्पणी की है. दरअसल दिल्ली के सीएम ने मंगलवार को उनके निजी सचिव पर की गई ईडी को कार्रवाई को लेकर एक्स पर लिखा था.

मख्यमंत्री ने लिखा, 'मेरे PA के घर आज 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की. गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला. एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई कागज नहीं.'

सीएम केजरीवाल ने लिखा, 'इन्होंने मनीष सिसोदिया के यहां रेड की, वहां कुछ नहीं मिला. इन्होंने सत्येंद्र जैन के यहां रेड की, वहां कुछ नहीं मिला. इन्होंने संजय सिंह के यहां रेड की, वहां कुछ नहीं मिला. क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं है?'

आप संयोजक ने लिखा, 'इस से साफ़ है कि ये सभी रेड और गिरफ़्तारियां केवल राजनीतिक द्वेष के तहत की जा रही हैं, हमें परेशान करने के लिए, आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए. दो साल हो गए जांच करते करते. एक नया पैसा या कोई सबूत नहीं मिला.

ये देश क़ानून और संविधान से चलता है. भारत देश किसी की बपौती नहीं है. ये देश 140 करोड़ लोगों का है. इस किस्म की गुंडागर्दी लोग क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

परेश रावल ने दी केजरीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया
पू्र्व बीजपी सांसद ने केजरीवाल के इस ट्वीट प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'तो फिर अदालत ने क्यों ये आपके दूध के धुले को ज़मानत नहीं दी ?'

fallback

परेश रावल के इस ट्वीट के जवाब में अश्वनी सोनी नाम के यूजर ने दो कथित न्यूज आइटम्स का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा उनके भाई पर सवाल खड़े किए. जिसके बाद बीजेपी के पूर्व सांसद भड़क गए. 

परेश रावल ने अश्वनी सोनी को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'सुन ओय झाड़ू से बिछड़े हुए तिनके. ! जुआ खुद के पैसों से खेलते हैं जबकि शीशमहल जनता के पैसों से बनता है  !'

Trending news