MP News: पूर्व IAS के खिलाफ लोकायुक्त ने कसा शिकंजा, इस वजह से दर्ज हुआ केस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1840556

MP News: पूर्व IAS के खिलाफ लोकायुक्त ने कसा शिकंजा, इस वजह से दर्ज हुआ केस

MP News:  मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें की हाल में ही बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व IAS वेदप्रकाश के खिलाफ लोकायुक्त ने केस दर्ज कर लिया है. 

MP News: पूर्व IAS के खिलाफ लोकायुक्त ने कसा शिकंजा, इस वजह से दर्ज हुआ केस

अजय दुबे/ जबलपुर:  मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले पूर्व आईएएस वेदप्रकाश ने भाजपा (BJP) की सदस्यता हासिल की. चुनाव में उन्हें जबलपुर विधानसभा पश्चिमी क्षेत्र का प्रत्याशी होने का भी दावा किया जा रहा है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पूर्व IAS पर लोकायुक्त ने पद का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में इसकी चर्चा काफी तेज हो गई है. क्या है पूरा मामला जानते हैं. 

इसलिए दर्ज हुआ केस 
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पूर्व IAS नरसिंहपुर कलेक्टर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियम के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस जारी किया था. जिसकी शिकायत 7 दिसंबर 2022 को की गई थी. बता दें कि इसकी शिकायत आई टी आई एक्टिविष्ठ करेली निवासी रमाकांत कौरव द्वारा की गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने वेदप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

 

 

जांच के बाद खुलासा 
इस मामले को लेकर लोकायुक्त पुलिस लगातार जांच कर रही थी. जांच के दौरान पाया गया कि जिस व्यक्ति का लाइसेंस जारी किया गया था वो फर्जी तरीके से आधार कार्ड, वोटर आईडी और निवास प्रमाण पत्र तैयार करवाया था. वो दस्तावेद में अपने आप को नरसिंहपुर का निवासी बताया था लेकिन जांच के बाद पाया गया कि वो बिहार के बेगुसराय में ज्यादा तर समय बिताता है. जांच के बाद युवक का लाइसेंस निरस्त कर लिया गया है और पूर्व IAS पर लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें: शुगर को कंट्रोल में रखते हैं ये 5 मिलेट्स, जानें

थामा था भाजपा का दामन
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जिसे लेकर पार्टी लगातार अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुई है. राजनेता के अलावा अब अधिकारी भी अपनी किस्मत अजमाने में जुट गए हैं. जिसके तहत पूर्व आईएएस वेदप्रकाश ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. कायास लगाया जा रहा है कि वो जबलपुर पश्चिमी विधानसभा के उम्मीदवार हो सकते हैं. 

 

 

Trending news