MP News Live Update: राधिका खेड़ा ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, शहडोल में ASI की हत्या करने वालों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2234892

MP News Live Update: राधिका खेड़ा ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, शहडोल में ASI की हत्या करने वालों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई

MP News Live Update 5 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP News Live Update: राधिका खेड़ा ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, शहडोल में ASI की हत्या करने वालों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई
LIVE Blog

MP News Live Update 5 May 2024: आज 5 मई रविवार है. देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा चुनाव का पूरा माहौल बन चुका है. तीसरे चरण के मतदान के लिए रविवार को शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

05 May 2024
20:46 PM

Dindori News: डिंडौरी में इन दिनों सोशल मीडिया पर मंडला लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्यासी ओमकार मरकाम की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें ओमकार मरकाम के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के पहले ही ओमकार मरकाम को सांसद घोषित कर दिया.

 

20:46 PM

धार की भोजशाला में इंदौर हाई कोर्ट द्वारा 11 मार्च को दिए गए सर्वेक्षण के आदेश के बाद 22 मार्च से लगातार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम का सर्वेक्षण जारी है, आज 45वें दिन सुबह 8:00 बजे टीम पहुंची भोजशाला में मजदूरों के साथ सर्वे शुरू किया. दिनभर करीब 9 घंटे तक चले सर्वे के बाद शाम 5 बजे कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच टीम भोजशाला से रवाना हो गई.

19:56 PM

Ashok Nagar News: अशोक नगर के जिला कोषालय अधिकारी निलंबित

District treasury officer of Ashok Nagar suspended: निर्वाचन कार्य बाधित करने के कारण अशोक नगर के जिला कोषालय अधिकारी निलंबित - चुनाव में कार्य में लापरवाही के चलते जिला कोषालय अधिकारी अशोकनगर जितेन्द्र कुमार आर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.

19:21 PM

Khargone News:
निमरानी स्थित गणपति इंडस्ट्रीज टायर फैक्ट्री में तीन श्रमिक बुरी तरह झुलसे.
फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान बायलर मशीन से भाप निकलने की वजह से आए चपेट में.
3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल.
घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया धामनोद अस्पताल.
धामनोद से सभी को इंदौर किया रैफर.
खलटांका पुलिस चौकी के इंडस्ट्रियल एरिए के नीमरानी की घटना.

 

18:56 PM

Balod breaking news:
बालोद में मेडिकल के सबसे बड़े परीक्षा में लापरवाही.
छात्र-छात्राओं को दिए दो क्वेश्चन पेपर, दोनों को हल कराया फिर एक को किया कैंसल.
पालकों ने स्कूल कैंपस में किया हंगामा, पालक पुनः परीक्षा आयोजित कराने कर रहे मांग.
शिक्षकों को कुर्सी पर बनाया बंधक, मांग रहे माफीनामा.
एफआईआर कराने की मांग, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप.

18:44 PM

Khargone News: निमरानी स्थित गणपति इंडस्ट्रीज टायर फैक्ट्री में तीन श्रमिक बुरी तरह झुलसे
फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान बॉयलर मशीन से भाप निकलने की वजह से आए चपेट में
3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया धामनोद अस्पताल, धामनोद से सभी को इंदौर किया रैफर
खलटांका पुलिस चौकी के इंडस्ट्रियल एरिए के नीमरानी की घटना

18:10 PM

MP News: माधवी राजे सिंधिया की तबियत नाजुक
- ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया दोनों दिल्ली रवाना
- चुनाव प्रचार छोड़ दोनों दिल्ली गए
- AIIMS अस्पताल में भर्ती है सिंधिया की माता जी 
- पिछले कई माह से दिल्ली एम्स में एडमिट हैं माधवी राजे सिंधिया

17:34 PM

Morena News: हाईवे पर खड़े ट्रक में लगी आग
मुरैना के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 की घटना 
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन चौकी के सामने हुआ हादसा 
खड़े हुए ट्रक में लगी भीषण आग 
देखते ही देखते ट्रक हुआ जलकर खाक
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम की मदद से आग पर पाया गया काबू

 

17:19 PM

Kabirdham News: कबीरधाम जिला पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखने वालों और खाई वालों पर की बड़ी कार्रवाई 
06 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के पास से नकद रकम, सट्टा-पट्टी और मोबाइल फोन बरामद

16:52 PM

Agar- Malwa News: SST टीम की बड़ी कार्रवाई
MP-राजस्थान के बॉर्डर पर PDS का सरकारी चावल से भरा ट्रक जब्त
करीब 150 क्विंटल सरकारी चावल को बेचने के लिए राजस्थान ले जाया जा रहा था
जिले के सोयत पिड़ावा मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई कार्रवाई 
गेंहू की बिल्टी बनाकर सरकारी चावल का हो रहा था अवैध परिवहन
जानकारी लगने पर तहसीलदार खाद्य विभाग व थाना प्रभारी पहुंचे मौके पर
सोयत पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू

16:40 PM

Chhattisgarh News: राधिका खेड़ा ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
उन्होंने कहा- आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं
आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं व अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं
हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूं
अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी

16:23 PM

राजनांदगांव न्यूज: धर्मांतरण की आशंका को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा
शहर के चिखली चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर वार्ड में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा
धर्मांतरण की आशंका को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा 
कार्यकर्ताओं का कहना है कि वार्ड निवासी नीलमणी वर्मा और उसके पति ने अपने घर पर भोले-भाले लोगों का उपचार के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया 
प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन किए जाने का काम काफी समय से जारी है

15:55 PM

Satna News: ASI महेंद्र बागरी का शव गृह ग्राम पहुंचा
मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम सतना जिले के मसनहा ग्राम पहुंचा
अवैध रेत का ट्रैक्टर पकड़ने गए ASI महेंद्र बागरी की मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम सतना जिले के मसनहा ग्राम पहुंचा

15:13 PM

Shahdol Big News:ASI की हत्या करने वाले रेत माफिया व ट्रेक्टर चालक के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई
ASI की हत्या करने वाले रेत माफिया व ट्रेक्टर चालक के अवैध मकान में चला प्रशासन का बुलडोजर
जिला प्रशासन व पुलिस अधिकरियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर मकान किया जमींदोज
ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर की थी हत्या

15:07 PM

Sakti News: गोमती देवी हॉस्पिटल के कमोड में नवजात बच्ची मिलने का मामला
कलेक्टर ने संज्ञान में लिया मामला
कलेक्टर के निर्देश में हॉस्पिटल भेजी गई जांच टीम
3 घंटे तक के जांच मिली कई तरह की खामियां
12वीं पास से स्टाफ नर्स के रूप में कराया जा रहा था कार्य
अविवाहित युवती ने दिया था बच्ची को जन्म

 

13:46 PM

Vidisha News: दो कारों के बीच जोरदार टक्कर
-विदिशा बाईपास पर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर
-दुर्घटना में 8 लोग हुए घायल।
-एंबुलेंस की सहायता से सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

 

12:50 PM

Lok Sabha Election: राहुल गांधी का कल खरगोन दौरा 
-कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का कल खरगोन दौरा।
-निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 1 बजे पहुचेंगे।
-कांग्रेस प्रत्याक्षी पोरलाल खरते के पक्ष में आमसभा को करेंगे संबोधित।
-लोकसभा खरगोन की आठ विधानसभा से पहुचेंगे कार्यकर्ता और आमजन।
-खरगोन के सेगांव नगर में होगी आमसभा।

 

12:14 PM

Lok Sabha Election: कांग्रेस को फिर बड़ा झटका
-लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका
-कांग्रेस विधायक निर्मला स्प्रे बीजेपी में शामिल
-सागर के राहतगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष ली सदस्यता
-बीना से कांग्रेस विधायक हैं निर्मला सप्रे
-कांग्रेस की तीसरी विधायक जो बीजेपी में हुई शामिल
-सागर की एकमात्र कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल
-रामनिवास रावत और कमलेश शाह पहले ही हो चुके हैं बीजेपी में शामिल
-पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी निर्मला स्प्रे

 

11:29 AM

Bilaspur News: पूर्व कांग्रेस पार्षद पर पुलिस ने किया इनाम घोषित
-पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व कांग्रेस के पार्षद तैय्यब हुसैन के लिए पुलिस ने इनाम किया घोषित
-हत्या के लिए उकसाने के मामले में सरकंडा थाने में दर्ज है अपराध
-फरार तैय्यब हुसैन की गिरफ्तारी कराने और इनपुट देने वाले को मिलेगा एसपी से इनाम
-खबर देने वाले की पहचान रखी जायेगी गोपनीय

 

10:55 AM

Bhopal News: कल MP दौरे पर राहुल गांधी
-चौथे चरण के चुनाव के लिए करेंगे प्रचार
-रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के जोबट और खरगोन सीट के सेगांव में जनसभा को करेंगे संबोधित
-लोकसभा चुनाव प्रचार का राहुल गांधी का यह तीसरा दौर
-लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में एमपी के 8 सीटों पर होना है चुनाव

 

10:20 AM

Chhatarpur News: कुख्यात अपराधी ने खुद को मारी गोली
-छतरपुर में कुख्यात अपराधी रविन्द्र शुक्ला ने खुद को मारी गोली
-नशे की हालत में कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या
-मौके से 315 बोर का देशी कट्टा और भारी संख्या में कारतूस बरामद
-अपराधी की जेब से दो विस्फोटक डेटोनेटर भी हुये बरामद
-हत्या सहित कई अन्य संगीन धाराओं के करीव एक दर्जन मामले थे बदमाश पर दर्ज
-गड़ीमलहरा थाना इलाके के बारी गांव की घटना,पुलिस जांच मे जुटी

 

09:40 AM

Durg News: भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हादसा 
-भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हुआ हादसा, एसएमएस 3 में लैडर हुआ पंचर
-लैडर पंचर होते ही लग गई भीषण आग
-दमकल के तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
-सुबह 4:00 बजे की घटना, नहीं हुई कोई जनहानि 2 घंटे तक प्रोडक्शन में हुआ ठप

 

08:58 AM

shahdol News: रेत माफियों का आतंक
-अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर चालक ने एएसआई महेंद्र बागरी को कुचल दिया
-ASI महेंद्र बागरी की मौके पर हुई मौत
-आरोपी ट्रेक्टर चालक गिरफ्तार
-अवैध रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर को रोका गया तो ट्रैक्टर चालक गाड़ी से कूदकर भाग गया और ट्रैक्टर एएसआई पर चढ़ गया.

07:57 AM

Lok Sabha Election: BJP के स्टार प्रचारक के दौरे
-चुनाव प्रचार थमने से पहले बीजेपी के स्टार प्रचारक के दौरे
-आज शाम 6 से तीसरे चरण के लिए थम जाएगा चुनाव प्रचार
-केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर और शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगे
-सुबह 11 बजे नगर परिषद मैदान मुंगावली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे
-दोपहर 3 बजे शिवपुरी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे
-प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा खण्डवा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार

 

07:35 AM

Bhopal News: चुनाव प्रचार में जुटे जीतू पटवारी
-लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक फुंदेलाल मार्को श्योपुर, अशोकनगर और इंदौर में करेंगे प्रचार
-सुबह 8.30 बजे भोपाल से सुबह 10 बजे विजयपुर विधानसभा के कराहल पहुंचेंगे और वहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे
-11.30 बजे कराहल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे विजयपुर विधानसभा के अगरा पालमपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

 

06:44 AM

MP Lok Sabha Chunav: आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी शोर
-तीसरे चरण की 9 लोकसभा सीटों पर प्रचार का आज आखिरी दिन दिग्गज करेंगे चुनावी मैराथन प्रचार
-आज शाम 6.बजे थम जाएगा तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर 
-बाहरी लोगों को छोड़ना होगा निर्वाचन क्षेत्र
-परसों से घर-घर जाकर प्रचार करेंगे प्रत्याशी
-मुरैना,ग्वालियर,बैतूल,राजगढ़ ,.भोपाल,विदिशा,गुना सागर और भिंड में भी होगी वोटिंग
-चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी

 

06:44 AM

Lok Sabha Chunav: तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज
-तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज
-CM विष्णुदेव साय का प्रचार जारी
-आज 2 सभाओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
-सूरजपुर जिला और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में होगी CM की सभाएं
-रायपुर से सुबह 10:35 को अंबिकापुर के लिए होंगे रवाना
-दो सभाओं के बाद शाम 4.40 को लौटेंगे

 

06:44 AM

Lok Sabha Chunav: तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज
-तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज
-CM विष्णुदेव साय का प्रचार जारी
-आज 2 सभाओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
-सूरजपुर जिला और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में होगी CM की सभाएं
-रायपुर से सुबह 10:35 को अंबिकापुर के लिए होंगे रवाना
-दो सभाओं के बाद शाम 4.40 को लौटेंगे

 

Trending news