Khandwa Lok Sabha seat: चौथे चरण में MP की 8 सीटों पर मतदान खत्म, जानिए खंडवा सीट पर कितनी हुई वोटिंग?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2245412

Khandwa Lok Sabha seat: चौथे चरण में MP की 8 सीटों पर मतदान खत्म, जानिए खंडवा सीट पर कितनी हुई वोटिंग?

Khandwa Lok Sabha seat Election: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. अहम खंडवा सीट की बात करें तो यहां 70.03 फीसदी वोटिंग हुई. खंडवा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के नरेंद्र पटेल के बीच है.

Khandwa Lok Sabha seat election voting

Khandwa Lok Sabha seat election voting:  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. वहीं, अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो आठ सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है.  इसके साथ ही खंडवा लोकसभा सीट पर भी वोटिंग खत्म हो गई है. ताजा अपडेट के मुताबिक खंडवा लोकसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत 70.03 रहा. आपको बता दें कि यहां बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल का मुकाबला कांग्रेस के नरेंद्र पटेल से है.

Khandwa Lok Sabha seat: जब खंडवा के रण में उतरी थीं इंदिरा गांधी, वोट के लिए गांव-गांव घूमीं

खंडवा लोकसभा सीट
खंडवा लोकसभा सीट में आठ विधानसभा सीटें  खंडवा, बुरहानपुर, नेपानगर, पंधाना, मांधाता, बड़वाह, भीकनगांव और बागली शामिल है. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इनमें से सात सीटों पर जीत हासिल की और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट भीकनगांव सीट पर जीत मिली. 

2019 चुनाव का रिजल्ट
2019 के लोकसभा चुनाव में खंडवा सीट पर कुल 1,909,055 मतदाता थे. भाजपा उम्मीदवार नंदकुमार सिंह चौहान कुल 838,909 वोट मिल थे. जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार अरुण सुभाष चंद्र यादव को 565,566 वोट मिले थे. चुनाव में नंदकुमार सिंह चौहान ने 273,343 वोटों से अरुण यादव को मात दी थी. वहीं, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर 2021 में यहां उपचुनाव हुआ था. जहां बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल ने जीत हासिल की थी.

2014 चुनाव का रिजल्ट
2014 चुनाव में खंडवा लोकसभा सीट पर 1,759,417 पंजीकृत मतदाता थे. भाजपा के नंदकुमार सिंह चौहान (नंदू भैया) ने 717,357 वोट हासिल किए थे. जबकि कांग्रेस के अरुण सुभाष चंद्र यादव 457,643 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. 2014 के संसदीय चुनावों में नंदकुमार सिंह चौहान की जीत का अंतर 259,714 वोटों का था.

2009 चुनाव का रिजल्ट
2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश की खंडवा संसदीय सीट पर कुल 1,355,325 मतदाता थे. कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव को 394,241 वोट मिले, जबकि बीजेपी के नंदकुमार सिंह चौहान 345,160 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इस संसदीय सीट पर अरुण यादव की जीत का अंतर 49,081 वोटों का था.

Trending news