Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान खत्म, बिलासपुर में सबसे कम वोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2237316

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान खत्म, बिलासपुर में सबसे कम वोटिंग

Lok Sabha Elections Third Phase Voting Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ की 7 सीटों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा पर मतदान हो रहा है. वोटिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए www.zeempcg.com पढ़ते रहें...

Lok Sabha Chunav Chhattisgarh Third Phase
LIVE Blog

Lok Sabha Election Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान खत्म हो गई है. छत्तीसगढ़ में आज 7 सीटों पर वोटिंग हुई है. आज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा सीटों पर वोटिंग हुई. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको वोटिंग के साथ-साथ इन सीटों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर दे रहे हैं. लगातार अपडेट के लिए zeempcg.com पढ़ते रहें...

 

 

07 May 2024
18:30 PM

CG Election: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है और अब मतदान केन्दों में ईवीएम मशीनों की सीलिंग के बाद. मतदान दलों की रवानगी होने लगी है. बलरामपुर जिले के 683 मतदान केंद्रों से अब मतदान कर्मी वापस आकर अपनी अपनी ईवीएम मशीनों को भेलवाडीह स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे. जिले में 5 बजे तक कुल 74.66 प्रतिशत मतदान किया गया है.

 

18:15 PM
CG Lok Sabha Election:  CG सात लोकसभा सीटों में शाम 5 बजे तक 66.87 प्रतिशत वोटिंग बिलासपुर लोकसभा में सबसे कम 60.05 प्रतिशत वोटिंग दुर्ग लोकसभा में 67.33 प्रतिशत जांजगीर- चांपा लोकसभा में 62.44 प्रतिशत कोरबा लोकसभा में 70.60 प्रतिशत रायगढ़ लोकसभा में सबसे ज्यादा 75.84 प्रतिशत रायपुर लोकसभा में 61.25 प्रतिशत सरगुजा लोकसभा में 74.17 प्रतिशत हुआ मतदान.
18:09 PM

CG Lok Sabha Election: थाना सिटी कोतवाली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदाता को पड़कर फिर FIR दर्ज कराया. अभी कांग्रेस के कार्यकर्ता थाना कोतवाली पहुंचे हैं. पुलिस ने उस फर्जी मतदाता को पकड़ कर लाया है..फर्जी मतदान करने वाले का नाम शुभम अग्रवाल. वो रेवास मिश्रा के नाम से वोट डालने आया था.

 

16:10 PM

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: 
छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे 58.19% मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया.
बिलासपुर में 50.6% मतदान हुआ.
दुर्ग में 58.06% मतदान हुआ.
जांजगीर-चांपा में 55.38% मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया.
कोरबा में 62.14% प्रतिशत के साथ जोरदार मतदान हुआ.
रायगढ़ ने 67.87% का प्रभावशाली मतदान प्रतिशत प्रदर्शित किया.
राजधानी रायपुर में 51.66% मतदान हुआ.
सरगुजा में दोपहर 3 बजे तक 65.31% मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया.

16:02 PM

CG Election:

दोपहर 03 बजे की स्थिति में
रायगढ़ लोकसभा- 67.87%*
विधानसभावार आंकड़े*
धरमजयगढ़- 72.72%
लैलूंगा- 71.31%
खरसिया - 67.86%
रायगढ़- 62.92 %
जशपुर - 67.55%
कुनकुरी - 69.91%
पत्थलगांव - 67.95%
सारंगढ़- 64.82%

 

 

16:00 PM

Balrampur News: मतदाता जागरूकता की एक बानगी बलरामपुर जिले से देखने मिली है . यहां 8 किलोमीटर ऊपर पहाड़ पर बसे ग्रामीण आज अपने मतों का प्रयोग करने के लिए पहाड़ी और दुर्गम रास्ते को तय करते हुए अपने पोलिंग बूथ में पहुचकर अपने अपने मतों का प्रयोग किया है.

 

13:43 PM

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 46.14% मतदान
बिलासपुर- 39.93%
दुर्ग- 46.68%
जांजगीर-चांपा- 43.68%
कोरबा- 48.10%
रायगढ़-55.87%
रायपुर- 40.59%
सरगुजा- 51.72%

12:53 PM

Lok Sabha Election: सीएम विष्णुदेव साय ने किया मतदान
-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने गृहग्राम बगिया पहुंचे
-यहां उन्होंने माता जसमनी देवी व पत्नी कौशल्या साय और बच्चों समेत सपरिवार मतदान केंद्र जाकर मतदान किया
-सीएम साय ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मताधिकार का प्रयोग करें 

 

12:20 PM

Lok Sabha Election 2024: सपरिवार मतदान करने पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल 
-बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सपरिवार पहुचे हनुमान मंदिर
-मतदान से पहले बुढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में किया पूजा अर्चना
-कुछ देर बाद मतदान करने होंगे रवाना

 

11:40 AM

Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 29.90% वोटिंग
बिलासपुर- 25.29%
दुर्ग- 31.44%
जांजगीर-चांपा- 25.76%
कोरबा- 32.37%
रायगढ़- 37.92%
रायपुर- 26.05
सरगुजा- 32.86%

 

11:10 AM

Lok Sabha Election 2024: मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला
-जशपुर मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला
-आठ ग्रामीण घायल
-घायलों को जिला अस्पताल जशपुर में किया गया भर्ती
-आरा के हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र का मामला
-जशपुर विधायक रायमुनि घायलों से मिलने पंहुची अस्पताल

 

11:01 AM

Lok Sabha Election: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

 

 

10:28 AM

Sakti News: चुनाव का बहिष्कार
-लोकसभा मतदान का ग्रामवासियों ने किया बहिष्कार
-मतदान केंद्र 184,185,186,187 में नहीं किया जा रहा मतदान
-जिले के सकरेली ग्रामवासियों ने किया है मतदान का बहिष्कार
-ग्राम में हैं चार मतदान केंद्र जिसमें हैं4506 मतदाता
-रेलवे फाटक बंद होने से ग्रामीण हैं नाराज
-पूर्व में भी चक्काजाम करके रखी थी अपनी मांग
-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे ग्रामीणों का मान मनौव्वल करने

 

10:08 AM

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav: मतदान से पहले मंदिर पहुंचे सीएम साय
-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मतदान से पहले रायपुर में श्री राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे. जी मीडिया से एक्सक्लुसिव बातचीत में कहा कि भगवान से प्रार्थना करने आए हैं. आज तृतीय चरण का मतदान हो रहा और लोकतंत्र का महापर्व छत्तीसगढ़ में समापन हो रहा है. भगवान से प्रार्थना कर आशीर्वाद लेने आए हैं. 

09:52 AM

Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 13.24% मतदान
-छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 13.24% मतदान
बिलासपुर-10.38%
दुर्ग-13.96%
जांजगीर-चांपा-12.85%
कोरबा-15.54%
रायगढ़-18.05%
रायपुर-9.78%
सरगुजा-13.80%

 

09:30 AM

Lok Sabha Chunav: वोटरों में भारी उत्साह
-छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण का मतदान किया जा रहा है
-सरगुजा संसदीय सीट के बलरामपुर जिले में भी वोटर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे है
-अपने मतों का प्रयोग करने के लिए सुबह से पोलिंग बूथों में लाइन लगकर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं 
-लोकतंत्र के महापर्व पर आज महिला वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है
-साथ ही दिव्यांग महिला भी बैसाखी के सहारे अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र में पहुंची थी

 

09:05 AM

 Durg Lok Sabha Election: दुर्ग विधायक ने किया मतदान
-लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालने अब जनप्रतिनिधि भी बाहर निकल रहे हैं
 -इसी कड़ी में दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव ने विद्युत नगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया 
-विधायक गजेंद्र यादव के साथ उनकी पत्नी और उनके पिता छत्तीसगढ़ के पूर्व सर संघ संचालक बीसरा राम यादव भी मौजूद रहे

08:40 AM

Lok Sabha Election: दृष्टिबाधित ने किया मतदान
-दृस्टि बाधित छोटे लाल पटेल ने किया मतदान
-दृस्टि बाधित पत्नी और बेटी के साथ पहुंच कर किया मतदान
-कहा मतदान हमारा अधिकारी है, इसका उपयोग हर नागरिक को करना चाहिए

 

08:10 AM

Korba News: सुबह से ही मतदाताओं की भीड़
-कोरबा लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजने के साथ ही तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया
-कोरबा सीएसईबी स्थित बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर के पोलिंग बूथ में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली
-मतदाता सूरज की तपिश और गर्मी से बचने सुबह से ही लाइन लगाए नजर आए
-घरेलू महिलाएं भी पहले मतदान फिर जलपान की सोच रखते हुए मतदान करने पहुंचे थे

 

08:05 AM

lok sabha election 2024: भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान  
-जांजगीर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने किया मतदान
-जांगड़े परिवार के साथ किया मतदान 
-मतदान केंद्र 143 मसनिया कला सक्ती में किया मतदान
-मतदान केंद्र में पहली मतदाता के रूप में किया मतदान

 

07:40 AM

Raipur News: कलेक्टर ने किया मतदान
-रायपुर कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह ने सहपरिवार किया मतदान
-बीपी पुजारी स्कूल मतदान केंद्र में पहुंचे मतदान करने
-रायपुर कलेक्टर ने सबसे पहले अपने बूथ में किया मतदान.
-साथ ही मतदाताओं को लोक तंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

 

07:20 AM

Lok Sabha Election 2024: सपरिवार मतदान केंद्र पहुंचेंगे CM साय
-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा
-मुख्यमंत्री 10 बजे पहुंचेंगे अपने निवास बगिया
-सपरिवार मतदान केंद्र पहुंचकर करेंगे मतदान
-सीएम साय प्राथमिक शाला बगिया के बूथ क्रमांक 49 पर करेंगे मतदान
-मतदान के बाद 4 बजे तक रहेंगे अपने बगिया निवास पर
-4:30 बजे होंगे रायपुर रवाना

 

07:07 AM

chhattisgarh Lok Sabha Election: 7 सीटों पर वोटिंग शुरू
-छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए आज 7 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है
-रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान शुरू हो गया है

07:06 AM

Lok Sabha Election 2024: मतदान केंद्रों में मॉक ड्रिल शुरू
-सूरजपुर मतदान केंद्रों में मॉक ड्रिल शुरू
-प्रत्याशियो के अभिकर्ताओ के मौजूदगी में मतदान कर्मियो ने कराया मॉक ड्रिल
-जिले के तीन विधानसभा में बनाए गए 728 मतदान केंद्र
-7 लाख 14 हजार 715 मतदाता करेंगे मतदान
-महिला मतदाता 3 लाख 57 हजार 577
-पुरुष मतदाता 3 लाख 57 हजार 132
-सुबह 7 बजे से शाम छः बजे तक होगा मतदान

 

06:05 AM

Lok Sabha Election: तीसरे चरण के लिए मतदान आज 
-लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण का मतदान आज
-सक्ती जिले में बनाए गए 30 संगवारी मतदान केंद्र
-यहां महिला मतदान कर्मी होंगे तैनात
-जिले के 15 मतदान केंद्र होंगे युवा प्रबंधित
-जिले के छः मतदान केंद्र होंगें दिव्यांग कर्मचारी प्रबंधित
-महिला,दिव्यांग एवम युवाओं को मतदान में जागरूक करने निर्वाचन आयोग की पहल

 

23:43 PM

hhattisgarh Third Phase Voting Update:  7 मई को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा सीटों पर वोटिंग है. 

 

23:43 PM

Chhattisgarh Third Phase Voting Update:  छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर वोटिंग. 

 

23:41 PM

Chhattisgarh Third Phase Voting Update: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान है. 

Trending news