CoronaVirus Updates: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने केस, MP से आई राहत भरी खबर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2101731

CoronaVirus Updates: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने केस, MP से आई राहत भरी खबर

MP Corona update: देश भर में कहीं- कहीं पर कोरोना के मामले मिल रहे हैं. इसका असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Corona Update) में भी देखा जा रहा है. दोनों राज्यों में पिछले 24 घंटे में इतने नए केस सामने आए हैं.

CoronaVirus Updates: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने केस, MP से आई राहत भरी खबर

CoronaVirus Updates: देश भर में कहीं- कहीं पर कोरोना वायरस (Corona Virus Updates) के मामले देखे जा रहे हैं.  इसका असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 13 नए केस सामने आए हैं. इसकी वजह से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है. जबकि मध्य प्रदेश में पिछले 48 घंटे से कोरोना के आंकड़े नहीं सामने आए हैं. 

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट 
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो यहां पर कोरोना के 13 नए केस सामने आए हैं. इसमें दुर्ग और बालोद में तीन- तीन संक्रमित पाए गए हैं. जबकि रायपुर और बीजापुर से दो-दो और कोरिया और सुकमा से एक-एक कोरोना संक्रमित केस पाया गया है. बता दें कइ इस समय प्रदेश में एक्टिव मरीजों की 91 हो गई है. इस समय प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.51 प्रतिशत है. बता दें कि प्रदेश में 2551 लोगों की जांच की गई थी. 

एमपी कोरोना अपडेट 
मध्य प्रदेश में पिछले 48 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना के आंकड़े नहीं सामने आए हैं. पिछले  48 घंटे से पहले यहां पर 66 लोगों की जांच की गई थी जिसमें एक भी पॅाजिटिव केस नहीं पाया गया था. 

हुई थी मौत 
बीते दिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोविड पॅाजिटिव होने की वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. 42 दिनों के भीतर ज़िले में कोरोना से दूसरी मौत हुई थी. बता दें कि भिलाई के छावनी निवासी 44 वर्षीय की रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. इसके पहले भी दुर्ग में कोरोना से दम तोड़ने का मामला सामने आया था. बता दें कि 81 बुजुर्ग कोरोना पॅाजिटिव होने पर भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में एडमिट था जिसका इलाज चल रहा था. लेकिन उसने दम तोड़ दिया था. 

Trending news