Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रायपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1640827

Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रायपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Indian Railway News: खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन के चलते खड़गपुर रेल मंडल के रायपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

Raipur 14 Trains Canceled

Raipur 14 Trains Canceled: अगर आप छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh trains canceled) के रायपुर के रहने वाले हैं और यहां से कहीं यात्रा के लिए जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. बता दें कि रायपुर (Raipur trains canceled) से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द हो गई हैं. खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन (Rail stop movement in Kharagpur Railway Division) के मद्देनजर 5 और 6 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ियां रद्द की गईं हैं.

6 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ियां रद्द:

05 और 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द की गई है.

05 और 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द की गई है.

05 अप्रैल, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली 12151 कुर्ला- शालीमार एक्सप्रेस रद्द की गई है.

05 अप्रैल, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द की गई है.

06 अप्रैल, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 सांतरागाछी –जबलपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है.

06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12222 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस रद्द की गई है.

06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द की गई है.

06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस रद्द की गई है.

06 अप्रैल, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 18030 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द की गई है.

06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द की गई है.

06 अप्रैल, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द की गई है.

06 अप्रैल, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रद्द की गई है.

06 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है.

06 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है.

रिपोर्ट : सत्य प्रकाश (रायपुर) 

Trending news