Chhattisgarh News: इस गांव के लोगों ने ठाना लोकसभा चुनाव में नहीं करेंगे वोट, बहिष्कार का कारण जान उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2192520

Chhattisgarh News: इस गांव के लोगों ने ठाना लोकसभा चुनाव में नहीं करेंगे वोट, बहिष्कार का कारण जान उड़ जाएंगे होश

chhattisgarh news: बलरामपुर जिले के जवराही गांव में  झूठे वादों से परेशान लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है. आज तक उनकी बुनियादी जरूरतों को लेकर किए गए वादे भी पूरे नहीं किए गए हैं, जिससे ग्रामीण नाराज हैं. 

Chhattisgarh News: इस गांव के लोगों ने ठाना लोकसभा चुनाव में नहीं करेंगे वोट, बहिष्कार का कारण जान उड़ जाएंगे होश

Balrampur News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ से ग्रामीणों द्वारा वोट नहीं करने यानी चुनाव का बहिष्कार करने का मामला सामने आया है. बलरामपुर जिले के जवराही गांव के ग्रामीणों ने बुनियादी मांगों के वादे पूरे नहीं होने पर लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ग्रामीणों ने दीवारों पर नारे लिखकर वोट का बहिष्कार किया है. 

ग्रामीणों का हुआ मोहभंग
बलरामपुर जिले में लोकसभा चुनाव को बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है. वादे पूरे न होने पर गांव वालों ने मजबूरन यह कदम उठाया है. भारत में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने वाला है. इससे पहले बुनियादी जरूरतों की कमी के कारण जवराही गांव के मतदाताओं का इससे मोहभंग हो गया है. 

जानें पूरा मामला
मामला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र का है. इस क्षेत्र के जवराही गांव के ग्रामीणों ने घर की दीवारों पर नारे लिख कर वोट का बहिष्कार किया है. यह कदम ग्रामीणों ने सड़क और बिजली की मांग पूरी नहीं होने पर उठाया है. ग्रामीणों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में सड़क और बिजली का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. ऐसे में मजबूरन ग्रामीणों ने वोट के बहिष्कार का रास्ता अपनाया है.

ये भी पढ़ें- Ujjain news: महाकाल की नगरी में बर्बरता! अनाज चोरी के शक में युवक और बुजुर्ग को हॉकी स्टिक से मारा, जूते भी चटवाए

ग्रामीणों ने बताया कि यहां नेता सिर्फ चुनाव के समय आते हैं. वे विकास के झूठे वादे करके चले जाते हैं. चुनाव जीतने के बाद नेता कभी दोबारा गांव में झांकने तक नहीं आते हैं. इन्ंही सब कारणों से ग्रामीणों की नाराजगी बहिष्कार के रूप में जाहिर हुई है. फिलहाल, जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन देकर गई है.

रिपोर्ट - बलरामपुर से शैलेंद्र सिंह बघेल की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

Trending news