MP News Live Update:छतरपुर में CM डॉ. मोहन यादव का रोड शो, रायपुर के स्कूलों में कल से छुट्टी घोषित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2214214

MP News Live Update:छतरपुर में CM डॉ. मोहन यादव का रोड शो, रायपुर के स्कूलों में कल से छुट्टी घोषित

MP News Live Update 21 April 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग

MP News Live Update:छतरपुर में CM डॉ. मोहन यादव का रोड शो, रायपुर के स्कूलों में कल से छुट्टी घोषित
LIVE Blog

MP News Live Update 21 April 2024: आज 21 अप्रैल दिन रविवार है. लोकसभा चुनाव का पहला चरण होने के बाद अब नेताओं ने दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में राहुल गांधी आज सतना दौरे पर रहेंगे. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

21 April 2024
22:58 PM

Raipur News: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंह देव ने किया शाह का स्वागत
एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे शाह
यहीं करेंगे रात्रि विश्राम
मुख्यमंत्री सहित चुनिंदा नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर करेंगे बैठक और चर्चा
कल कांकेर में सभा को करेंगे संबोधित

21:15 PM

Khandwa News: नर्मदा नदी में डूबे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू
खंडवा के ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूब रहे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया गया
ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालु डूबने लगे तो नाविकों ने बचाया
दिल्ली से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने आए थे श्रद्धालु
ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट का रेस्क्यू करने का वीडियो आया सामने
नदी के किनारे नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए थे श्रद्धालु
चीख-पुकार मची तो रेस्क्यू दल के नगर सैनिकों और नाविकों ने बचाया
सभी तीर्थयात्री सकुशल

20:51 PM

Sagar Accident: सागर में विस्फोट, चार घायल
सागर में विस्फोट, कुएं में विस्फोट से चार घायल,  एक की हालत नाजुक
घायलों में तीन मजदूर और एक खेत मालिक का बेटा शामिला
ये विस्फोट कुएं में लगाए जा रहे डायनामाइट से हुआ 

20:44 PM

chhatarpur news: सीएम के स्वागत में बना मंच टूटा
सीएम डॉ. मोहन यादव के रोड शो के दौरान स्वागत मंच टूटा
सीएम के सुरक्षा जवानों ने सीएम को मंच से संभाला
गिरते-गिरते बचे सीएम
सीएम के भाषण के दौरान हुआ हादसा 
छत्रसाल चौक पर रोड शो के दौरान मंच पर अधिक संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं की वजह से मंच टूटा

20:08 PM

CM Dr. Mohan Yadav:
छतरपुर में CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान
कहा- कांग्रेस में दम नहीं कि वह कह दे कि अब की चार सौ पार, यह बीजेपी के बब्बर शेरों का काम है
सीएम ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर किया पलटवार

19:38 PM

Kanker Naxalite Encounter: नक्सली मुठभेड़ के जांच के आदेश
कलेक्टर ने हापाटोला-कलपर मुठभेड़ की दण्डाधिकारी को जांच के दिए आदेश
तीन सप्ताह में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश
16 अप्रैल को जिले के छोटेबेठिया थाना अंतर्गत ग्राम हापाटोला-कलपर के जंगल पहाड़ी में हुई थी मुठभेड़
29 माओवादीयों को मारा था जवानों ने
पखांजूर एसडीएम होंगे जांच अधिकारी
 11 बिंदुओं पर होगी जांच
नक्सलियों ने अंदरूनी इलाके में कई जगहों पर मुठभेड़ को लेकर पर्चा लगाए

 

19:21 PM

Jabalpur News: बाइक से स्टंट कर रहे युवक की मौत
सड़क पर रेसिंग बाइक से स्टंट कर एक युवक ने गंवाई अपनी जान
बरगी के जंगल मे तेज रफ्तार बाइक सहित पेड़ से टकराया 18 वर्षीय युवक
पेड़ से टकराने के कारण बाइक में लगी आग से जिंदा जला युवक
जबलपुर के आमनपुर का रहने वाला था युवक
अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक
जांच में जुटी थाना बरगी पुलिस
जबलपुर के थाना बरगी का मामला

19:03 PM

Raipur News: स्कूलों में कल से छुट्टी घोषित
रायपुर में कल से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टी घोषित
भीषण गर्मी के मद्देनजर फैसला
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
पहले 01 मई से होनी थी छुट्टी

18:50 PM

Mahavir Jayanti: वीडी शर्मा ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं
MP BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं
कहा- जियो और जीने दो के भाव को संपूर्ण समाज में लेकर जाएंगे
पन्ना में महावीर जी की जंयती पर जैन मंदिर पहुंचे वीडी शर्मा
उन्होंने कहा- सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या को समर्पित भगवान महावीर का जीवन दर्शन हमें सदैव मानवता की सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता रहेगा.
भगवान महावीर ने अपने सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया है. उन्होंने जियो और जीने दो का भाव दिया है

18:45 PM

Raipur News
कल से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टी घोषित
भीषण गर्मी के मद्देनजर फैसला
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
पहले 01 मई से होनी थी छुट्टी

 

18:17 PM

Chhattisgarh News
भोरमदेव मंदिर दर्शन कर लौट रहे यात्री से भरा छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जा गिरी
वाहन में लगभग 35 लोग थे सवार
भोरमदेव थाना अंतर्गत ग्राम हरर्मों के पास हुआ हादसा
 हादसे में 12 घायल

 

17:50 PM

Durg News
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दुर्ग दौरा
जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव में कर रहे हैं शिरकत
सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव सहित जिले के तमाम बीजेपी विधायक सांसद प्रत्याशी विजय बघेल भी मौजूद

 

17:23 PM

Gwalior News
ग्वालियर सड़क किनारे खड़ी कारों में लगी अचानक भीषण आग
आग से जलकर हुई तीन कार राख
फायर विकेट की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग पर पाया काबू
आग लगने का कारण बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट
मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया की घटना
मालनपुर थाना क्षेत्र का मामला

 

17:22 PM

Vidisha News
-महावीर जयंती के मौके पर किले अंदर छोटा जैन मंदिर से निकाला चल समारोह
- जैन समुदाय के सैंकड़ों लोग इस जुलूस में हुए शामिल
- विमान में महावीर चौक बिठाकर शहर के मुख्य मार्गो से माधवगंज पहुंचे जैन समाज के लोग

16:45 PM

Raipur News
-भाजपा सांसद सुनील सोनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस. 
-प्रियंका गांधी के बयानों और दौरे को लेकर पीसी.कहा-प्रियंका गांधी यहां आई और झूठ बोल कर चली गई. 
-पिछली कांग्रेस सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा. लूट का पैसा जो भेजा जाता था उस बारे में कुछ नहीं कहा

 

16:20 PM

Indore News
इंदौर में 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या
अहमदाबाद में बीपीओ में टीम लीडर के पद पर थी पदस्थ
दो दिन पहले होटल डेस्टिनी में आकर लिया था रूम
आज सुबह मृतिका की थी अहमदाबाद के लिए फ्लाइट
इंदौर अपने मित्र से मिलने के लिए आई थी
सुबह उसकी दोस्त ने मिलने होटल पहुंची तो हुआ खुलासा

 

15:15 PM

Chhattisgarh News
पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा को कोर्ट लेकर पहुंची ईडी की टीम
सिविल जज की कोर्ट में किया पेश
शराब घोटाले मामले में अनिल टूटेजा को किया गया है गिरफ्तार
नई इसीआईआर दर्ज होने के बाद की गई है गिरफ्तारी

 

13:25 PM

Jashpur Road Accident
- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई
- बाइक सवार 1 की मौत, 1 की हालत गंभीर
- गंभीर घायल को किया गया अम्बिकापुर रेफर
- पत्थलगांव थानाक्षेत्र के बटुराबहार की घटना

13:23 PM

ED arrested former IAS Anil Tuteja!
- ईडी ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को किया गिरफ्तार- सूत्र
-  शराब घोटाला मामले में किया गिरफ्तार.
- आज ही स्पेशल कोर्ट में टुटेजा को पेश कर सकती है ईडी
-  कल ही ईडी ने अनिल टुटेजा और टुटेजा के बेटे को पूछताछ के लिए ले गई थी. 

13:13 PM
Priyanka Gandhi in Balod
-  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची
-  बालोद के हथौद में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को करेंगी संबोधित 
- साथ में सचिन पायलट सहित कई पूर्व मंत्री मंच में मौजूद
12:59 PM

Yogi Adityanath in Chhattisgarh
- राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर आयेंगे योगी
- बिलासपुर में भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में करेंगे सभा
- बहताराई के इंडोर स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
- कार्यक्रम स्थल की की गई विशेष साज सज्जा
- मंच पर दिखाई देगा राम मंदिर अयोध्या का प्रतिरूप
- योगी की सभा के लिए बनाया गया भव्य मंच
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने की स्वागत की तैयारी
- जेसीबी बुलडोजर से करेंगे योगी आदित्यनाथ का स्वागत

12:42 PM

Congress Attack On Narottam mishra
- नरोत्तम मिश्रा के दावे पर भड़की कांग्रेस.
- कांग्रेस ने कहा नरोत्तम मिश्रा सुर्खियों में बने रहने के लिए झूठ बोलते हैं.
-बीजेपी ने नरोत्तम मिश्रा को कहीं का नही छोड़ा.
- चुनाव हारने के बाद न राज्यसभा भेजा न कोई बड़ी जिम्मेदारी दी इसलिए नरोत्तम मिश्रा परेशान.
- कांग्रेस में ऑल इज वेल का किया दावा.

11:29 AM
Rahul gandhi satna rally Cancel
-  राहुल गांधी का सतना दौरा रद्द
- राहुल गांधी आज सतना में चुनावी सभा नही करेंगे
- अचानक एन वक्त पर राहुल का दौरा कैंसिल हुआ
- दूसरे चरण की सीटों को कांग्रेस के साधने के प्रयास को झटका
- खड़गे आ सकते हैं आज सतना दौरे पर
11:28 AM

Bhopal News
UPSC में सफल अभ्यर्थियों से CM का संवाद
अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री कर रहे हैं बातचीत.
UPSC सफल अभ्यर्थी बताएंगे अपने अनुभव
यूपीएससी के 27 अभ्यर्थियों को सीएम ने किया सम्मानित..

08:59 AM

jagdalpur soldiers  Bus overturned
- चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे जवानों से भरी बस पलटी
- तोकापाल ब्लॉक के रायकोट नेशनल हाईवे की घटना
-  घायल जवानों को मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है
- मवेशी के सामने आ जाने से तेज रफ्तार जवानों से भरी बस पलटी 
- 1 जवान को मेडीकल कॉलेज जगदलपुर लाया जा रहा 7 जवानों को मामूली चोट आई

07:31 AM

CM Mohan Yadav 
-  सीएम डॉक्टर मोहन यादव UPSC पास अभ्यर्थियों से कुछ देर में करेंगे मुलाकात
- UPSC में सफल हुए मध्यप्रदेश के प्रतिभागी पहुंचे सीएम हाउस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से करेंगे मुलाकात.

07:31 AM

PM Modi in Chhattisgarh 
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक करेंगे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में धुंआधार चुनाव प्रचार
-  23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांजगीर-चांपा लोकसभा के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
- 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा को सम्बोधित करेंगे

07:30 AM
JP Nadda chhattisgarh Tour
- छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी छत्तीसगढ़ दौरा कल.
- कल बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोरमी, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के आरंग और दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भिलाई में होगी जेपी नड्डा की सभा
 
07:29 AM

Amit Shah in Raipur
-  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे रायपुर
-  रात करीब 08:20 बजे पहुंचेंगे रायपुर
- रायपुर में भाजपा नेताओं की बैठक भी ले सकते हैं शाह
- कल कांकेर में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे शाह. 
- भाजपा प्रत्यशी भोजराज नाग के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार.

07:27 AM

CM Mohan Yadav News
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज रीवा, सागर औऱ छतरपुर दौरा
- सीएम सुबह 9 बजे भोपाल के इतवारा में महावीर जयंती पर आयोजित जुलूस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- 11.20 बजे रीवा जिले के सिमरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 12.30 बजे सतना जिले के अमरपाटन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 1.45 बजे सागर जिले के बण्डा विधानसभा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

07:25 AM

Bhopal Power Cut News
- राजधानी भोपाल के 10 इलाकों में आज होगी बिजली कटौती.
- एमपी नगर आजाद नगर में होगी बिजली कटौती.
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
- भोपाल के 10 इलाकों में 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती
- मेंटेनेंस के चलते कई इलाकों में बिजली सप्लाई होगी बंद

06:33 AM

CM Helpline Sehore on top
- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की निराकरण में सीहोर जिला फिर अव्वल
- सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में सीहोर जिला पिछले कई महीनों से प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर आ रहा है.
- इस बार भी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में सीहोर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर आया है.

06:33 AM

Rahul Gandhi in mp Visit
-  कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एमपी दौरा आज
-  सतना में करेंगे चुनावी प्रचार
- राहुल गांधी का मध्य प्रदेश चुनावी दौरा आज
- राहुल सतना दौरे पर आएंगे
- कांग्रेस केंडिडेट के पक्ष में प्रचार करेंगे
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे...

06:32 AM

CM Vishnudeo Sai News
- सीएम विष्णुदेव साय आज चार जिलों का करेंगे दौरा
-  कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग और रायपुर जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
-  सुबह 11.20 बजे रायपुर हेलीपैड से होंगे रवाना. कबीरधाम और महासमुंद में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित. दुर्ग में सामूहिक आदर्श विवाह और कर्मा जयंती महोत्सव में होंगे शामिल.

06:30 AM

Yogi Adityanath in Chhattisgarh
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा आज
- दूसरे और तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ में करेंगे प्रचार
- तीन बैक टू बैक सभा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
- सुबह करीब 11.45 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
-  राजनांदगांव, बिलासपुर और कोरबा में सभा को करेंगे सम्बोधित. 

Trending news