भारत का ही नहीं इन दो देशों का भी राष्ट्रीय फल है आम

ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि गर्मियां आते ही आम का बेसब्री से इंतजार करने लगते है.

आम को फलों का राजा कहा जाता है और लोग गर्मियों में आम का सेवन करना काफी पसंद करते है.

भारत में कई किस्म के आम पाए जाते हैं जैसे लंगड़ा, मालदा, हापुस, तोतापुरी, सिंघूरा, केसर, बीजू, चौसा और बादामी आम है.

भारत का राष्ट्रीय फल भी आम को ही कहा जाता है.

क्या आप जानते हैं कि आम भारत का ही नहीं बल्कि इन दो और देशों का राष्ट्रीय फल आम है.

आम भारत का ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान का भी राष्ट्रीय फल है.

इन दोनों देशों के अलावा फिलीपींस का भी राष्ट्रीय फल आम ही है.

वहीं फिलीपींस का काराबाओ आम खूब मशहूर है.

VIEW ALL

Read Next Story