विदेश में मनाना चाहते है हनीमून, कम वजट में ये जगह रहेगी बेस्ट

Honeymoon

क्या आप भी विदेश में हनीमून बनाने के लिए कोई अच्छी जगह देख रहे हैं.

Trip Plan

लेकिन पैसों की तंगी के कारण आप ट्रिप प्लान नहीं कर पा रहे है. तो चिंता मत करिए.

Foreign Travel

आज हम आपको ऐसी जगहों के बारें में बताएंगे, जहां आप 40,000 में कर सकते हैं विदेश यात्रा.

Thailand

विदेश की यात्रा के लिए और खूबसूरत जगह की बात करें तो थाईलैंड का नाम सबसे पहले आता है.

भारतीय लोगों के लिए ये जगह शानदार रहती है. यहां पर आप 40,000 के वजट में आराम से घूम सकते हैं.

Cultural

यहां पर देखने के लिए कई समुद्र तट, पहाड़ी और कई सांस्कृतिक जगह मौजूद है.

एक शानदार रात बीतने के लिए थाइलैंड सबसे बेहतरीन जगह हैं.

Water Activities

आप यहां आकर हनीमून के साथ-साथ कई वॉटर एक्टिविटीज भी कर सकते है.

Transportation Cost

थाईलैंड आने-जाने का खर्चा दिल्ली और मुंबई से 17,000 से 20,000 रुपये हैं.

VIEW ALL

Read Next Story