Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की फोटो और वीडियो आया सामने, हरियाणा और राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं शूटर्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2204241

Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की फोटो और वीडियो आया सामने, हरियाणा और राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं शूटर्स

Salman Khan Shooters: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरें आई सामने. एक हमलावर काली और सफेद टीशर्ट में नजर आ रहा है. जबकि दूसरा लाल टीशर्ट पहने है.

Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की फोटो और वीडियो आया सामने, हरियाणा और राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं शूटर्स

Salman Khan News: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. हाल ही में सक्रिय हुए एक फेसबुक अकाउंट पर खुद को गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का बताते हुए सलमान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है. इसके बाद इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक फायरिंग करने वाले हमलावरों की फोटो और सीसीटीवी वीडियो सामने आई है.

इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक शूटर्स
इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले हमलावर राजस्थान और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों शूटर्स रोहित गोदारा के लिए काम करते हैं. अनमोल बिश्नोई ने रोहित गोदारा को टास्क दिया, जिसके बाद विदेश में बैठे रोहित गोदारा ने शूटर्स का इंतजाम किया है.

घर के बाहर फायरिंग करने वाले हमलावरों की तस्वीरें आई सामने 
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरें आई सामने. एक हमलावर काली और सफेद टीशर्ट में नजर आ रहा है. जबकि दूसरा लाल टीशर्ट पहने है. इस तस्वीरे के आधार पर दोनों की सरगर्मी से तलाश तेज हो गई है. दोनों शूटर्स को लेकर महत्वपूर्ण सुराग सेंट्रल एजेंसियों के हाथ लगें है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan को यह पहली और आखरी वॉर्निंग, इसके बाद खाली घर पर नहीं चलेगी गोली

सुरक्षा एजेंसियों  के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज
इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियों के हाथ फायरिंग करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है. सूत्रों के मुताबिक एक हमलावर का नाम विशाल उर्फ कालू बताया जा रहा है. CCTV तस्वीरों में लाल टी-शर्ट वाला हमलावर विशाल उर्फ कालू है. विशाल उर्फ कालू की एक सोशल मीडिया फोटो भी सामने आई है, जिसमे उसका चेहरा साफ नजर आ रहा है. यह फेसबुक पोस्ट सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी है.

बता दें कि रोहित गोदारा राजस्थान से तालुक रखता है और कई बड़े हत्याकांड को अंजाम देने में भी मास्टरमाइंड की भूमिका में रहा है. चाहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड हो या फिर राजू ठेठ हत्याकांड इनमें गोदारा का नाम शामिल रहा है. 

Input: Neeraj Kumar Gaur

Trending news