Ind Vs Pak: पाकिस्तान दे सकती हैं भारतीय टीम को बड़ी टक्कर, ये खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय टीम के लिए सिरदर्द
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1912177

Ind Vs Pak: पाकिस्तान दे सकती हैं भारतीय टीम को बड़ी टक्कर, ये खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय टीम के लिए सिरदर्द

Ind Vs Pak: भारतीय टीम को 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. ऐसे में ये खिलाड़ी है जो कि भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते है.

 

Ind Vs Pak: पाकिस्तान दे सकती हैं भारतीय टीम को बड़ी टक्कर, ये खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय टीम के लिए सिरदर्द

भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में शुरुआत काफी शानदार रही है. पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है.  भारतीय टीम को अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. भारतीय टीम से पहले शुभमन गिल सबसे पहले अहमदाबाद पहुच सकते है. लेकिन गिल के खेलने पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.

इस बल्लेबाज ने सबको चौंकाया 
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भी पूरी तैयारी के साथ आई है.  लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों श्रीलंका के सामने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि सामने वाली टीमें हैरान रह गई.  पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक शतक ठोक कर सबको हैरान कर दिया. उनका यह शतक तब आया जब पाकिस्तान की टीम काफी दबाव में थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में मात्र 97 गेंदों में शतक ठोक दिया. शफीक ने 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 103 गेंदों में 112 बनाए. ऐसे में शफीक 

ये भी पढें: Delhi Crime News: ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार

रिजवान बन सकते है सिर दर्द 
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे है. पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में रिजवान ने 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 121 गेंदों में 131 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम पहाड़ जैसा लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य के आस-पास भी पहुँचने में नाकाम रहेगी. लेकिन अब्दुल्ला शफीक और रिजवान की साझेदारी ने इस बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. ऐसे में रिजवान भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते है.

Trending news