Noida Fire News: नोएडा के अनाथ आश्रम में देर रात लगी आग, 16 बच्चों समेत 19 लोगों को निकाला सुरक्षित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2191540

Noida Fire News: नोएडा के अनाथ आश्रम में देर रात लगी आग, 16 बच्चों समेत 19 लोगों को निकाला सुरक्षित

Noida Fire News: नोएडा के एक अनाथ आश्रम में देर रात आग लगने की खबर सामने आते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे फायर विभाग की टीम ने आश्रम से 16 बच्चों और उनके तीन केयरटेकर को सकुशल बाहर निकाला.

Noida Fire News: नोएडा के अनाथ आश्रम में देर रात लगी आग, 16 बच्चों समेत 19 लोगों को निकाला सुरक्षित

Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर-26 में एक अनाथ आश्रम में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और आश्रम से 16 बच्चों और उनके तीन केयरटेकर को सकुशल बाहर निकाला. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 26 के सी 21 में शुक्रवार रात करीब 2.31 बजे फायर विभाग को आग लगने की सूचना मिली.

आग रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के अनाथ आश्रम में लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो  गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. आग आश्रम के स्टोर रूम में लगी थी. वहां काफी धुंआ भर गया था और आग धीरे-धीरे फैल रही थी. सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि अनाथालय में रह रहे सभी 16 बच्चों व तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Panipat Fire News: आग के तांडव ने इमारत को किया ध्वस्त, 3 जिलों के दमकलकर्मियों ने पाया काबू, फैक्ट्री मालिक फरार

गौतमबुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अनाथालय में रह रहे सभी 16 बच्चों और 3 अन्य लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है. हमने हेड काउंट किया है. कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

(इनपुटः IANS)

Trending news