Kurukshetra News: 11 हजार वोल्टेज के तार पर काम कर रहे कर्मचारियों को लगा करंट, एक की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2234617

Kurukshetra News: 11 हजार वोल्टेज के तार पर काम कर रहे कर्मचारियों को लगा करंट, एक की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल

Kurukshetra News: तीन लाइनमैन प्रतापगढ़ के पास 11000 वोल्टेज की तार पर कार्य कर रहे थे. कार्य करने से पहले लाइन को बंद कर दिया गया था. बिजली विभाग के अधिकारी के कहा कि लाइन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से लाइन चालू कर दिया, जिससे उन्हें करंट लग गया. 

Kurukshetra News: 11 हजार वोल्टेज के तार पर काम कर रहे कर्मचारियों को लगा करंट, एक की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल

हKurukshetra News: कुरुक्षेत्र के गांव प्रतापगढ़ के पास 11000 वोल्टेज की तार पर कार्य करते समय 3 कर्मचारियों को करंट लगने का मामला सामने आाय. इस हादसे में करंट लगने से 1 लाइन मैन की मौत और 2 अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है. परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कर्मचारी की मौत हो गई. 

दरअसल, कुरुक्षेत्र के गांव प्रतापगढ़ के पास 11000 वोल्टेज की तार पर कार्य करते समय तीन लाइनमैन को करंट लग गया. जब इसके बारे में बिजली विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तीन लाइनमैन प्रतापगढ़ के पास 11000 वोल्टेज की तार पर कार्य कर रहे थे. कार्य करने से पहले लाइन को बंद कर दिया गया था. जिसे हमने परमिट भी ले रखा था पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से लाइन चालू कर दी, जिसके कारण 11000 वोल्टेज पर जो तीन लाइनमैन कार्य कर रहे थे उनको गंभीर रूप से करंट लग गया. 

ये भी पढ़ें: ओखला में BMW कार से 2 करोड़ कैश बरामद, 2 गिरफ्तार; आयकर विभाग को दी जानकारी

इस हादसे में एक लाइनमैन की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक लाइनमैन का नाम सीताराम है जिसकी उम्र 42 साल की है. जो कि मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और कुरुक्षेत्र में खेड़ी मारकंडा में रहता था.  मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण हमारे घर के व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जिसकी छानबीन होनी चाहिए.

वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि परिजनों ने अपील की है जल्द से जल्द से जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और बिजली विभाग पर मुकदमा दर्ज किया जाए. 

INPUT: DARSHAN KAIT

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Trending news