Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस ने 800 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में की दाखिल, 120 लोगों को बनाया गवाह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1635405

Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस ने 800 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में की दाखिल, 120 लोगों को बनाया गवाह

Kanjhawala Delhi Case: 31 दिसंबर और 1 जनवरी, 2023 की रात दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की स्कूटी को कार सवारों ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद अंजलि कार एक टायर में फंसने से मौत हो गई.

 

  • कंझावाला मामले में दिल्ली पुलिस ने आज की चार्जशीट दाखिल
  • दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की
  • दिल्ली पुलिस ने कंझावला केस में 800 पेज की चार्जशीट दाखिल की
  • चार्जशीट में 120 लोगों की गवाही की शामिल
  • चार्जशीट में 7 लोगों को आरोपी बनाया
  • 4 आरोपियों पर हत्या की धारा लगाई गई
  • अमित खन्नाकृष्णमनोज मित्तल और मिथुन पर हत्या की धारा लगाई
  • मामले में 5 आरोपी जेल में है, दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है
  • आशुतोष और अंकुश मामले में जमानत पर है

Trending Photos

Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस ने 800 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में की दाखिल, 120 लोगों को बनाया गवाह

Kanjhawala Delhi Case: नए साल की रात दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस ने खूब सुर्खियां बटोरी. दिल्ली पुलिस ने इस केस में 7 आरोपियों के खिलाफ आज रोहिणी कोर्ट में 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. दिल्ली पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराएं लगाई हैं और 3 आरोपियों के खिलाफ सबूत मिटाने, साजिश रचने के खिलाफ अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा है. इसी के साथ चार्जशीट में 120 लोगों की गवाही को भी शामिल किया गया है.

हत्या के समय गाड़ी में मौजूद अमित खन्ना, कृष्ण मिथुन और मनोज मित्तल के खिलाफ हत्या की धाराएं जोड़ी गई है. फिलहाल, इस केस में 5 आरोपी जेल में है और दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. आशुतोष और अंकुश मामले में जमानत पर है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि इस केस में 120 लोगों की गवाही को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Kaithal: छु्ट्टी मिलने के बावजूद भी रवानगी न होने पर धरने पर बैठा पुलिसकर्मी, बोला- घर की दीवार..., वीडियो हो रहा वायरल

आरोपियों पर क्या-क्या लगी धारा?

कोर्ट ने कहा कि आज चार्जशीट में फोटोग्राफ नहीं जोड़े गए हैं. इसलिए आज वो चार्जशीट पर संज्ञान नहीं ले रही है.  अदालत ने आरोपपत्र पर विचार करने के लिए मामले में सुनवाई की अगली तारीख 13 अप्रैल तय की.

1. आरोपी अमित खन्ना के खिलाफ IPC की धारा 302, 279, 337, 201, 212, 182, 34, 120B लगाई गई है.

2. कृष्णन के खिलाफ IPC की धारा 302, 201, 212, 34, 120B, 182 लगाई गई है.

3. मिथुन के खिलाफ IPC की धारा 302, 201, 212, 34, 120B, 182 लगाई गई है.

4. मनोज मित्तल के खिलाफ IPC की धारा 302, 201, 212, 34, 120B, 182 लगाई गई है.

5. दीपक खन्ना के खिलाफ IPC की धारा 201, 212, 182, 34, 120B लगाई गई है.

6. अंकुश के खिलाफ IPC की धारा 201, 212, 182, 34, 120B लगाई गई है.

7. आशुतोष के खिलाफ IPC की धारा 201, 212, 182, 34, 120B लगाई गई है.

ये भी पढ़ेंः शराब पीने से मना करने पर PG केयरटेकर को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

जानें, क्या है दिल्ली कंझावला केस?

आपको बता दें कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी, 2023 की रात दिल्ली के कंझावला में अंजलि सिंह नाम की एक लड़की की स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद अंजलि कार एक टायर में फंस गई और आरोपियों ने उसे कई किलोमीटर तक घसीटते रहे, जिसके बाद अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई. इस पूरे मामले में 28 मार्च को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 1 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दिए थे. इसी के साथ पांचों आरोपियों के खिलाफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने इसे सुनवाई की अगली तारीख 1 अप्रैल, 2023 तक के लिए बढ़ा दी थी.

(इनपुटः ऋषभ गोयल)

Trending news