Haryana News: पानीपत में छोटे हाथी में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 4 की मौत, 24 हुए घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1722592

Haryana News: पानीपत में छोटे हाथी में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 4 की मौत, 24 हुए घायल

Haryana News: पानीपत में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया है. यहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने एक छोटे हाथी में टक्कर मार दी. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई.

 

Haryana News: पानीपत में छोटे हाथी में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 4 की मौत, 24 हुए घायल

Hayrana News: पानीपत में कल यानी शुक्रवार देर रात पानीपत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने छोटे हाथी को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान छोटे हाथी में 28 लोग सवार थे.  इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बता दें कि लोगों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने बचाव अभियान चलाया. वहीं उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने 16 लोगों को एंबुलेंस में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी लोगों को राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हुड्डा पर किया पलटवार, कहा- स्कूलों में उपलब्ध कराईं सभी सुविधाएं

 

जींद जिले के जुलाना थाना क्षेत्र के गांव कमाच खेड़ा से 28 लोग गंगा स्नान करने के लिए छोटे हाथी में सवार होकर हरिद्वार निकले थे. गांव के सरपंच संजय कुमार की ओर से इस परिवार को यात्रा पर ले जाया जा रहा था. 

वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक को काबू करके आगामी जांच शुरू कर दी है. ट्रक पानीपत का ही है, लेकिन आरोपी ड्राइवर अभी फरार है. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरवाकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इन शवों का पोस्टमार्टम आज ही होना है.

बता दें कि हादसे में कांता (45) पत्नी रामफल, अश्वनी (22) पुत्र सज्जन सिंह, मुन्नी (52) पत्नी सत्यवान और मोहित (15) पुत्र भीम सिंह की जान गई है. वहीं नन्ही (38) पत्नी भीम, रवि (17) पुत्र फुल कुमार, अजय (23) पुत्र विजय कुमार, धूप सिंह (70) पुत्र प्रह्लाद सिंह, आशा( 30) पत्नी राकेश, शारदा (45) पत्नी सज्जन सिंह, सज्जन (52) पुत्र रामकुमार, राकेश (32) पुत्र धूप सिंह, बाला (48) पत्नी फूल कुमार, प्रदीप (23) पुत्र सुरेश, रूप सिंह, जय कुमार घायल हुए. इनमें से सज्जन, धूप सिंह, बाला, रवि, शारदा को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है.

Trending news