PM Kisan Scheme: किसान अपना चेक कर लें बैंक अकाउंट, आ सकते हैं 2000 रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2132497

PM Kisan Scheme: किसान अपना चेक कर लें बैंक अकाउंट, आ सकते हैं 2000 रुपये

PM Kisan Scheme News: पीएम किसान योजना के तहत सभी किसानों को फायदा नहीं मिलता है. इसका फायदा लेने के लिए कुछ शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी होता है. उसके बाद ही योजना में नाम आता है. 

PM Kisan Scheme: किसान अपना चेक कर लें बैंक अकाउंट, आ सकते हैं 2000 रुपये

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: आज किसान योजना 'प्रधानमंत्री किसान 'सम्मान निधि' के तहत देशभर के किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की सौगात जी जाएगी. वहीं रबी फसलों की कटाई  से ठिक मिल रहा किसानों को पैसा खेती के लिए काफी काम आ सकता है. किसान इस सौगात की 4 महिन पहल से इंतजार कर रहे थे. इस योजना की यह 16वीं किस्त है. इस योजना के तहत किसानो को साल में लगभग 3 बार 2-2 हजार रुपये खाते में भेजे जाते हैं. 

किन किसानों को मिल सकता है लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने वाले किसानों की जमीन के कागज, बैंक खातों की आधार सीडिंग और पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी का काम पूरा होना बेहद जरूरी है. किसान इसका  रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस योजना की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं pmkisan.gov.in. इसके अलावा पीएम किसान योजना के माध्याम से आप अपने  रजिस्ट्रेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इस बात का भी खास ध्यान दें कि कोई जानकारी गलत न दी गई हो. अगर कहीं गलत जानकारी भरी है तो उसे तुरंत सही कर लें. 

स्टेटस चेक करने का तरीका
1- सबसे पहले पीएम किसान योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं pmkisan.gov.in. 
2- इसके बाद Know Your Status'पर जाकर क्लिक करें. 
3- अब दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर को भरें. 
4- इसके बाद दिख रहे कैप्चा को भरें. 
5-सारी जानकीरियों को भरने के बाद गेट डिटेल्स पर क्लिक करें. 
6- इसके बाद आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो होने लगेगा. 

ये भी पढ़ें- साउथ दिल्ली में नाबालिक के साथ हैवानियत, पिटाई के बाद फेंका मेट्रो स्टेशन के पास

आवेदन करने का तरिका
1-पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट  https://pmkisan.gov.in/  जाकर लॉग इन करना होगा. 
2- यहां जाकर  New Farmer Registration पर क्लिक करना होगा. 
3-पेज खुलने पर पुछी गई सभी डिटेल्स को भरना होगा. 
4- इतना करने के बाद इमेज कोड फिल करके ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा. 
5- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी को दर्ज करना होगा. 
6-इसके बाद फिर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसको भी भरना होगा. 
7-इसके तपरंत बाद  स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. आपको सारी डिटेल्स भरनी होगी और डाक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी. 
8-अब आपका पूरा आवेदन फिल हो जाएगा.  

Trending news