Coronavirus Cases Live Udpate: नए साल पर भीड़भाड़ में जाने से करें परहेज, 7 महीने में पहली बार 1 दिन में केस 800 के पार
Advertisement
trendingNow12038288

Coronavirus Cases Live Udpate: नए साल पर भीड़भाड़ में जाने से करें परहेज, 7 महीने में पहली बार 1 दिन में केस 800 के पार

Covid-19 Cases In India: कोविड को लेकर गाइडलाइन्स जारी की जा चुकी हैं. लेकिन खतरा नए साल के मौके पर भीड़ इकट्ठा होने और आने वाले त्यौहारी सीजन को लेकर है.

Coronavirus Cases Live Udpate: नए साल पर भीड़भाड़ में जाने से करें परहेज, 7 महीने में पहली बार 1 दिन में केस 800 के पार

Corona Cases On New Year: कोविड-19 के बढ़ते मामले (Covid-19 Cases In India) ने खतरे की घंटी बजा दी है. एक्टिव केस (Corona Active Cases) की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. जो अब 4309 तक पहुंच गई है. ऐसे में नए साल (New Year 2024) पर आपको ज्यादा सावधान हो जाने की जरूरत है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. अगर जाना पड़े तो वायरस से बचने के लिए मास्क लगाएं. भारत में रविवार को 7 महीने में पहली बार कोरोना के मामलों ने 800 का आंकड़ा पार किया. रविवार कोविड के 841 नए मामले सामने आए. इस दौरान 3 मरीजों की मौत भी हो गई. ये तीनों मौत केरल, कर्नाटक और बिहार में हुईं. देश में 28 दिसंबर तक कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 के 145 केस सामने आ चुके थे. 

कोरोना का लेटेस्ट अपडेट

- नए साल पर कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है. 9 नए मरीज मिलने से हड़कंप है. बिहार के गया में लगातार दूसरे दिन 4 संक्रमित मिले हैं.

- एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 ज्यादा खतरनाक तो नहीं है लेकिन इससे संक्रमण तेजी से फैलता है. जाहिर है सावधानी ही बचाव है.

- भारत में 2020 से लेकर अब तक 4.4 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में 226.67 करोड़ वैक्सीन डोज लोगों को दी जा चुकी है. भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है.

- कोविड के सब वेरिएंटस को देखते हुए प्रशासनिक चुनौती बढ़ गई है. हालांकि, राज्यों ने पुख्ता मेडिकल व्यवस्था का दावा किया है.

-  इससे पहले 19 मई, 2023 को कोरोना के 865 नए केस 24 घंटे में दर्ज किए गए थे. और अब लगभग 7 महीने बाद फिर से एक दिन में 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

- इसके अलावा, देश में 28 दिसंबर तक सब-वेरिएंट जेएन1 के टोटल 145 मामले सामने आए. ये केस 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच जमा किए गए सैंपल्स में पाए गए.

Trending news