Amazing Facts About Bihar: बिहार से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

World's Largest wifi Zone

दुनिया का सबसे बड़ा wifi जोन बिहार की राजधानी पटना में है. यह करीब 20 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है.

Delicious Food of Bihar

बिहार अपने स्वादिष्ट भोजनों के लिए भी काफी फेमस हैं, उसमें से कुछ मटन कबाब और रेशमी कबाब, लिट्टी चोखा, चना घुघनी, मालपुआ, कढ़ी-बड़ी, पूड़ी-सब्जी, दाल-पीठा आदि है. .

Mahaparv Chhath

बिहार अपनी संस्कृति, सभ्यता और महापर्व छठ के लिए भी काफी फेमस है. इसमें लोग न केवल उगते सूरज की उपासना करते है बल्कि छठ पर्व ऐसा समय होता है जिसमें डूबते सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है और उसकी पूजा की जाती है.

Mithila Painting

बिहार की मधुबनी चित्रकला, जिसे मिथिला चित्रकला भी कहते हैं, वो न केवल देश बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर है. ये मिथिला की फोक पेंटिंग है.

Bharat Chodo Andolan

महात्मा गांधी के नेतृत्व में बिहार के चंपारण जिले से सन् 1917 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी.

Discovery of Zero

विज्ञान और गणित जिसके बिना अधूरा है उस शून्य की खोज करने वाले आर्यभट्ट का जन्म बिहार में ही हुआ था.

Bollywood Stars

बिहार ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेता दिए है, चाहे वो पंकज त्रिपाठी हो, नेहा शर्मा, मनोज बाजपाई या फिर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत.

1st President of India

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी बिहार के तत्कालीन सारण जिले (अब सिवान) के जीरादेई नामक गांव से ही थे.

Largest Emerger of IAS and Bank PO's

भारत में सबसे ज्यादा IAS और बैंक PO बिहार से ही निकलते हैं.

Ancient Name of Bihar

बिहार को प्राचीन काल में मगध के नाम से जाना जाता था, वहीं अब इसकी राजधानी पटना पाटलिपुत्र के नाम से पूरी दुनिया में विख्यात है.

VIEW ALL

Read Next Story