Sawan Somwar: सावन के अंतिम सोमवार, धन लाभ के लिए राशि के अनुसार आजमाएं ये उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1843817

Sawan Somwar: सावन के अंतिम सोमवार, धन लाभ के लिए राशि के अनुसार आजमाएं ये उपाय

भगवान शिव की पूजा का सबसे पावन और पवित्र महीना सावन चल रहा है. इस बार 19 साल बाद सावन में मलमास लगा था जिसकी वजह से सावन 59 दिनों का था. ऐसे में सावन के इस पावन महीने का शुक्ल पक्ष चल रहा है और इस महीने का अंतिम सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है. ऐसे में इस दिन कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं.

(फाइल फोटो)

Sawan Somwar: भगवान शिव की पूजा का सबसे पावन और पवित्र महीना सावन चल रहा है. इस बार 19 साल बाद सावन में मलमास लगा था जिसकी वजह से सावन 59 दिनों का था. ऐसे में सावन के इस पावन महीने का शुक्ल पक्ष चल रहा है और इस महीने का अंतिम सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है. ऐसे में इस दिन कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. इन शुभ संयोगों में किए गए उपाय आपको धन लाभ करा सकते हैं और आप पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बरसती रहेगी. 

एक तो इसी दिन सोम प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. जिसके कारण सावन के इस अंतिम सोमवार का महत्व ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में इस शुभ संयोग में शिव की पूजा से विशेष फलों की प्राप्ति के साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि होगी. साथ ही जीवन की हर बाधा दूर होगी और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. ऐसे में इस दिन शिवलिंग पर केवल जल अर्पित करने से ही समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी. ऐसे में इस दिन मंदिर जाकर जल, दूध, दही, शहद और बेलपत्र से शिव की पूजा जरूर करें. 

ये भी पढ़ें- अगर कुंडली में शनि है कमजोर तो परेशानियां नहीं छोड़ेंगी पीछा, करें ये उपाय!

विवाह में आ रही समस्या के लिए इस दिन जल में केसर मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें इससे विवाह में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी. वहीं कुंडली में चंद्र दोष हो तो शिव का जलाभिषेक करने के बाद चंद्रशेखर स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. वहीं इस दिन महामृत्यंजय मंत्र और शिव के पंचाक्षरी मंत्र के जाप से जीवन की सभी बाधाएं दूर होंगी. 

ऐसे में राशि के अनुसार इन उपायों को करके भी आप धन लाभ पा सकते हैं. 

मेष- घर का बना हुआ साफ़ मक्खन और मिश्री सफ़ेद चंदन के साथ भगवान शिव को अर्पित करें. 

वृषभ राशि- भगवान शिव को सफ़ेद फूल अर्पित करें. 

मिथुन राशि - शिवलिंग पर तीन की गिनती में बेल पत्र चढ़ाएं. 

कर्क राशि- शिवलिंग पर कच्चा दूध और सफेद फूल चढ़ाएं. 

सिंह राशि- शिवलिंग पर लाल रंग के फूल चढ़ाएं. 

तुला राशि- गाय का कच्चा दूध लेकर शिवलिंग का अभिषेक करें. 

वृश्चिक राशि- शिवलिंग पर लाल रंग के फूल चढ़ाएं. 

धनु राशि- बेसन की मिठाई या बेसन का हलवा शिवलिंग की पूजा में अर्पित करें. 

मकर राशि- शिवलिंग पर कच्चा दूध और काले तिल मिलाकर चढ़ाएं. 

कुंभ राशि- गुलाब जामुन के साथ थोड़े काले तिल चढ़ाएं.

मीन राशि- चने की दाल और चावल का भोग लगाएं, साथ में थोड़ा दही भी मिला लें. 

Trending news