झारखंड कांग्रेस में बदल सकते हैं कई उम्मीदवारों के चेहरे, कितनी सीट पर होगा मुकाबला अभी तय नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2143409

झारखंड कांग्रेस में बदल सकते हैं कई उम्मीदवारों के चेहरे, कितनी सीट पर होगा मुकाबला अभी तय नहीं

Jharkhand Congress: खूंटी लोकसभा क्षेत्र में जितना मजबूत झारखंड मुक्ति मोर्चा मजबूत है. कांग्रेस उससे कम ही दिखाई देती है. वहीं हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ली दयामनी बारला का छवि और पकड़ मजबूत हो सकती है.

झारखंड कांग्रेस में बदल सकते हैं कई उम्मीदवारों के चेहरे, कितनी सीट पर होगा मुकाबला अभी तय नहीं

खूंटी: झारखंड में कांग्रेस पार्टी चुनावी रंग पर दौड़ लगा चुकी है. झारखंड के कई लोकसभा सीट पर जहां से भाजपा उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, वहां कांग्रेस ने भी बैठकें शुरू कर दी है. इस बार भी खूंटी में भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को चुनाव में उतारा है. तो कांग्रेस उन्हीं पटखनी देने के लिए योजना बनाना शुरू कर दी है.

हालांकि अभी तक कांग्रेस खूंटी लोकसभा से किसको टिकट देगी यह तय नहीं किया है. इस बार कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के अलावा दिग्गज समाजसेवी दयामनी बारला का नाम भी गया है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में जितना मजबूत झारखंड मुक्ति मोर्चा मजबूत है. कांग्रेस उससे कम ही दिखाई देती है. वहीं हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ली दयामनी बारला का छवि और पकड़ मजबूत हो सकती है.

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया कि पहला दिन दो लोकसभा क्षेत्र के साथ बैठक किये हैं. लेकिन सारे चौदह लोकसभा सीट पर कॉनसियस करेंगे. इस बार झारखंड में कांग्रेस के उम्मीदवारों में कई चेहरे बदल सकते हैं, लेकिन कांग्रेस इस महागठबंधन दल के बीच कितना सीट से लड़ेगी यह तय नहीं हुआ है. एक दो दिन बाद पता चल जाएगा.

इनपुट- राजेश कुमार

ये भी पढ़िए- विधवा महिलाओं को चंपई सरकार ने दी बड़ी सौगात, पुनर्विवाह के लिए मिलेंगे 2 लाख रुपये

 

Trending news