Jharkhand News: CM चंपाई सोरेन ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक, फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2148880

Jharkhand News: CM चंपाई सोरेन ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक, फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश

Jharkhand News: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे कांटाटोली फ्लाईओवर के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट हर सप्ताह समर्पित करें, ताकि उसकी समीक्षा विस्तृत रूप से हो सके. इससे कार्यों की निगरानी करने में भी सहूलियत होगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक निर्देश भी दिए जा सकेंगे. 

चंपई सोरेन,मुख्यमंत्री, झारखंड

Jharkhand News: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राजधानी रांची में बन रहे कांटाटोली फ्लाईओवर के कार्य प्रगति को लेकर आज जुडको के अधिकारियों और कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कांटा टोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने तक ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया.

अब और विलंब नहीं हो
मुख्यमंत्री ने जुडको के अधिकारियों को से कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण में पहले ही काफी विलंब हो चुका है. ऐसे में और विलंब नहीं हो, इस बाबत कार्य में तेजी लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.

हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट समर्पित करें
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे कांटाटोली फ्लाईओवर के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट हर सप्ताह समर्पित करें, ताकि उसकी समीक्षा विस्तृत रूप से हो सके. इससे कार्यों की निगरानी करने में भी सहूलियत होगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक निर्देश भी दिए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था के लिए काफी अहमियत रखता है. इसके चालू होने से ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी.

इस वर्ष अगस्त तक निर्माण पूरा होने का दिलाया भरोसा
मुख्यमंत्री को जुडको के अधिकारियों ने बताया कि कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है और इस वर्ष अगस्त तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि जमीन अधिग्रहण और यूटिलिटी शिफ्टिंग में विलंब होने की वजह कांटा टोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ. लेकिन, अब तीव्र गति से निर्माण कार्य चल रहा है और अगस्त तक इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बिहार में रहना चाहिए, दिल्ली में नहीं: MLA प्रतिमा दास

मुख्यमंत्री नेकांटा टोली और सिरमटोली फ्लाईओवर का किया था निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने 6 मार्च को कांटाटोली और सिरमटोली फ्लावर के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था . उन्होंने यह भी कहा था कि इसके निर्माण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाए, ताकि आवागमन में आम लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े .

रिपोर्ट: कामरान जलीली

Trending news