General Knowledge Quiz : इस देश में दिखाई देता है हरा सूर्य, देखें एक नजर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2087839

General Knowledge Quiz : इस देश में दिखाई देता है हरा सूर्य, देखें एक नजर

QUIZ General Knowledge : जनरल नॉलेज का अच्छा होना आज के समय में नौकरी प्राप्ति के अवसरों को बढ़ावा देता है और छात्रों को समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करता है. यहां हम कुछ सवालों और उनके जवाबों को विस्तार से जानेंगे.

General Knowledge Quiz : इस देश में दिखाई देता है हरा सूर्य, देखें एक नजर

Brain Teasers : क्विज के माध्यम से छात्रों को विभिन्न विषयों पर ज्ञान मिलता है, जिससे वे अपनी सामान्य जागरूकता बढ़ा सकते हैं और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं. जनरल नॉलेज का अच्छा होना आज के समय में नौकरी प्राप्ति के अवसरों को बढ़ावा देता है और छात्रों को समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करता है. यहां हम कुछ सवालों और उनके जवाबों को विस्तार से जानेंगे.

1. शांतिवन का स्थान
पहला सवाल है, बताएं दिल्ली में स्थित ‘शांतिवन’ में किसकी समाधि है? 
इसका उत्तर है कि शांतिवन दिल्ली में है और वहां जवाहरलाल नेहरू की समाधि है.

2. अमीर खुसरो का उपनाम
दूसरा सवाल है, ‘तोता-ए-हिन्द’ के उपनाम से कौन जाने जाते हैं?

उत्तर है कि अमीर खुसरो को 'तोता-ए-हिन्द' के उपनाम से जाना जाता है.

3. दिल्ली की दूरी
तीसरा सवाल है, किसने कहा था ‘दिल्ली अभी दूर है’?

इसका उत्तर है कि इस कहावत का संदेश निजामुद्दीन औलिया ने दिया था.

4. दूध और अंडे देने वाला जानवर
चौथा सवाल है, कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है?
उत्तर है कि प्लैटिपस एक ऐसा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है.

5. सास बहू मंदिर
पांचवा सवाल है, सास बहू मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर है कि सास बहू मंदिर उदयपुर में स्थित है.

6. नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी
छठा सवाल है, नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है?

इसका उत्तर है कि ऐसी मुर्गी चिली नामक देश में पाई जाती है.

7. हरा सूर्य दिखाई देने वाला देश
सातवां सवाल है, किस देश में हरा सूर्य दिखाई देता है?
उत्तर है कि नॉर्वे वह देश है जहां हरा सूर्य दिखाई देता है.

ये भी पढ़िए- बिहार में सामाजिक न्याय पर बोले राहुल गांधी, कहा- हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं

 

Trending news