Corona Update: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में फटा 'कोरोना' बम, 3 दिनों में मिले 37 नए केस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2137069

Corona Update: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में फटा 'कोरोना' बम, 3 दिनों में मिले 37 नए केस

COVID-19 Update: पटना में शुक्रवार (1 मार्च) को कोविड-19 (COVID-19) के 15 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. बीते तीन दिनों में 37 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Corona Update: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) ने तहलका मचा रखा है. कोविड मरीजों में हर रोज इजाफा हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इसने चुनाव से पहले सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी पटना में शुक्रवार (1 मार्च) को कोविड-19 (COVID-19) के 15 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. अब कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में हो गए हैं. बीते तीन दिनों में 37 नए कोरोना मरीज मिले हैं. पटना जिले के मोकामा में 4 नए संक्रमित मिले. तो वहीं बख्तियारपुर और दुल्हिन बाजार में 2-2 नए मरीज सामने आए. 

इस बार गांवों पर कोरोना का खतर

इस बार शहरों के मुकाबले बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना के नए मरीज ज्यादा मिल रहे हैं. अभी तक मिले संक्रमितों में 95% मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं और बाकी पटना सिटी क्षेत्र के रहने वाले हैं. शुक्रवार को पटना शहर से 5 नए मरीज मिले तो ग्रामीण इलाकों से 10 संक्रमित सामने आए. बीते बुधवार (28 फरवरी) को 22 नए मरीज मिले थे. पिछले 50 दिनों में यह संख्या सबसे ज्यादा थी. इससे पहले 5 जनवरी को 30 नए संक्रमित मिले थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सस्ती हुई बिजली, दरों में 2 प्रतिशत की कमी, नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान

रोहतास में एक बच्चे की मौत

प्रदेश में अब कोरोना के कारण मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रोहतास जिला के करगहर प्रखंड के तोड़नी गांव में कोरोना के कारण एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक चार वर्षीय आयुष कुमार तोरनी गांव निवासी नीरज कुमार शर्मा का बेटा था. नारायण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. 

ये भी पढ़ें- सरकार ने इन नियमों में किया बदलाव, इस खास नंबर के बिना नहीं होगी रजिस्ट्री

डॉक्टरों ने क्या कहना है?

डॉक्टरों की मानें तो इस बार खांसी, पसलियों में दर्द की शिकायत वाले मरीज ज्यादा आशंकित लग रहे हैं. अधिकतर लोग खांसी और पसलियों में दर्द से परेशान हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, अभी मौसम बदलने के कारण भी लोगों में खांसी और दर्द की शिकायत है, लेकिन उसमें से ही कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वहीं पटना के सिविल सर्जन डा. श्रवण कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, लेकिन निजी व सरकारी प्रयोगशाला से मिली यह रिपोर्ट 21 फरवरी के बाद से अब तक की है. ऐसे में दो दिन में 22 कोरोना संक्रमित मिले, ऐसा कहना सही नहीं होगा.

Trending news