Bihar Lok Sabha Election 2024: तीन चरण की लड़ाई पूरी, अब चौथे फेज का सजा रण, देखें किसके बीच होगा मुकाबला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2239124

Bihar Lok Sabha Election 2024: तीन चरण की लड़ाई पूरी, अब चौथे फेज का सजा रण, देखें किसके बीच होगा मुकाबला?

Bihar Lok Sabha Election 2024: समस्तीपुर से LJPR प्रत्याशी शांभवी चौधरी सबसे युवा तो वहीं बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह सबसे बुजुर्ग कैंडिडेट हैं. अभी तक के संकेतों से इस चरण में भी एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. 

लोकसभा चुनाव 2024

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव ने एक-तिहाई रास्ता तय कर लिया है. अबतक हुए तीन चरणों में देशभर की 283 लोकसभा सीटों यानी सरकार बनाने लायक सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. अब आगे की लड़ाई पर सभी का फोकस है. चौथे चरण के रण में मैदान तो पहले से ही सज चुका था और बाहुबली भी उतर चुके हैं. चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर फाइट होगी. इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर सीट पर मतदान होगा. समस्तीपुर से LJPR प्रत्याशी शांभवी चौधरी सबसे युवा तो वहीं बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह सबसे बुजुर्ग कैंडिडेट हैं. अभी तक के संकेतों से इस चरण में भी एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. 

चौथे चरण में किसके-किसके बीच होगा महामुकाबला?

लोकसभा सीट एनडीए प्रत्याशी महागठबंधन
दरभंगा गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी) ललित यादव (राजद)
उजियारपुर नित्यानंद राय (बीजेपी) आलोक मेहता (राजद)
समस्तीपुर शांभवी चौधरी (लोजपा-रामविलास) सन्नी हजारी (कांग्रेस)
बेगूसराय गिरिराज सिंह (बीजेपी) अवधेश राय (सीपीआई)
मुंगेर ललन सिंह (जेडीयू) अनिता कुमारी (राजद)

ये भी पढ़ें-  Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में तीसरे चरण में 60 फीसदी हुई वोटिंग, जानें पहले 2 चरणों का हाल

पिछले चुनाव में कैसा रहा था रिजल्ट?

लोकसभा सीट विजेता  हार वोटों का अंतर
दरभंगा गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी) अब्दुल बारी सिद्दकी (राजद) 2,67,979
उजियारपुर नित्यानंद राय (बीजेपी) उपेंद्र कुशवाहा (रालोसपा) 2,77,278
समस्तीपुर स्व. रामचंद्र पासवान (लोजपा) अशोक कुमार (कांग्रेस) 2,51,643
बेगूसराय गिरिराज सिंह (बीजेपी) कन्हैया कुमार (कांग्रेस) 4,22,217
मुंगेर ललन सिंह (जेडीयू) नीलम देवी (कांग्रेस) 1,67,937

ये भी पढ़ें-  डैमेज कंट्रोल या फिर तुरुप का इक्का, लालू यादव ने क्यों की मुस्लिम आरक्षण की वकालत?

BJP लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?

चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है. इस चरण में वोटिंग को लेकर सियासी हलचल तेज है. चौथे चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 10 वर्षों से बीजेपी का कब्जा रहा है. उजियारपुर में नित्यानंद राय जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरे हैं. तो दरभंगा और बेगूसराय पर 2014 से भगवा लहरा रहा है. 2014 और 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी. यह अलग बात है कि इन दो आम चुनाव में बीजेपी ने यहां से अपने प्रत्याशी बदल दिए थे. 2014 में दरभंगा से बीजेपी की टिकट पर कीर्ति आजाद तो 2019 में गोपालजी ठाकुर को जीत मिली थी. इसी तरह बेगूसराय से 2014 में बीजेपी के भोला सिंह और 2019 में गिरिराज सिंह जीते थे. 

NDA के सामने किला बचाने की चुनौती

मुंगेर और समस्तीपुर में भी 2014 से एनडीए का कब्जा है. मुंगेर से 2014 में लोजपा की वीणा देवी ने जीत हासिल की थी. 2019 में जेडीयू के ललन सिंह जीतकर संसद पहुंचे. समस्तीपुर की लोकसभा सीट भी इसी श्रेणी में है. यहां 2014 और 2019 में लोजपा के टिकट पर स्व. रामचंद्र पासवान को जीत मिली थी. उनके निधन के बाद हुए उप चुनाव में रामचंद्र के बेटे प्रिंस राज को जीते थे. इस बार प्रिंस को टिकट नहीं मिला है. चिराग पासवान ने प्रिंस की जगह पर शांभवी चौधरी को मैदान में उतारा है. शांभवी जेडीयू के कद्दावर नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी क बेटी हैं.

Trending news