Bihar: पोलिंग बूथ पर Zee News के रिपोर्टर से हुई धक्का-मुक्की पर राजनीतिक घमासान शुरू, महागठबंधन ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2212158

Bihar: पोलिंग बूथ पर Zee News के रिपोर्टर से हुई धक्का-मुक्की पर राजनीतिक घमासान शुरू, महागठबंधन ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Misbehave With Zee News Reporter: इस घटना पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि Zee News के रिपोर्टर के साथ धक्का-मुक्की क्यों की गई? आखिर कौन सा सच पुलिस छिपाना चाहती है? राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस घटना को निंदनीय बताया.

Zee News के रिपोर्टर से हुई धक्का-मुक्की

Misbehave With Zee News Reporter: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की 4 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई सीट पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है. जमुई चुनाव कवरेज करने के दौरान Zee News के रिपोर्टर रजनीश के साथ बिहार पुलिस के सब-इंस्पेक्टर का नाम बीएन राय द्वारा धक्का-मुक्की किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया और जमुई के डीएम ने भी जांच के आदेश दिए. वहीं अब इस घटना पर राजनीति शुरू हो चुकी है. इस घटना को लेकर महागठबंधन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सरकार पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. 

इस घटना पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि Zee News के रिपोर्टर के साथ धक्का-मुक्की क्यों की गई? आखिर कौन सा सच पुलिस छिपाना चाहती है? उन्होंने कहा कि यह समझने की जरूरत है और लोगों को बताने की जरूरत है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ मीडियाकर्मी भी अपनी ड्यूटी पर हैं. दोनों को अपना-अपना काम करना चाहिए. इस तरह से मीडियाकर्मी के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए. इनके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस घटना को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरा में जिस तरह से Zee News के पत्रकार रजनीश के साथ पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है, यह किसी भी परिस्थिति और स्थिति में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए ठीक नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में चल रहा मतदान, दूसरे चरण का सज रहा मैदान, देखिए किस दल से कौन मैदान में

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया को चौथे स्तंभ के रूप में माना जाता है. चुनाव के समय भी मीडिया के लोग लगातार कवरेज में लगे रहते हैं, लेकिन जिस तरह के दृश्य जमुई से सामने आए हैं, यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि डीएम-एसपी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि यह नीतीश कुमार का बिहार है. यहां किसी के साथ भी बदतमीजी नहीं की जाती है. प्रशासन इसकी जांच करके कार्रवाई करेगा. वहीं बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने भी घटना को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि जमुई में Zee News के संवाददाता रजनीश जी के साथ जो हुआ, उस पर मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि वह इस बात का संज्ञान ले. बीजेपी नेता ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. आज के दिन हम सब की जिम्मेदारी है.

Trending news