Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में JDU-RJD के बीच कड़ी टक्कर, BJP-चिराग और सहनी की साख भी दांव पर, 2019 का रिजल्ट भी देखें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2226724

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में JDU-RJD के बीच कड़ी टक्कर, BJP-चिराग और सहनी की साख भी दांव पर, 2019 का रिजल्ट भी देखें

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase: महागठबंधन की तुलना में एनडीए के सामने चुनौती ज्यादा है, क्योंकि सभी सीटों पर एनडीए का कब्जा है. पांच में से तीन सीटों पर जदयू का अधिकार है. तो वहीं खगड़िया पर लोजपा (रामविलास) और अररिया में बीजेपी के प्रत्याशी हैं. एनडीए की ओर से खगड़िया को छोड़कर बाकी सीटों पर सिटिंग सांसदों को पर ही भरोसा जताया गया है.

लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase: लोकसभा चुनाव के 2 चरण कंपलीट हो चुके हैं और अब लड़ाई तीसरे फेज में पहुंच चुकी है. तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. इस चरण में बिहार की जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें झंझारपुर, सुपौल, खगड़िया, अररिया और मधेपुरा लोकसभा सीट आती हैं. महागठबंधन की तुलना में एनडीए के सामने चुनौती ज्यादा है, क्योंकि सभी सीटों पर एनडीए का कब्जा है. पांच में से तीन सीटों पर जदयू का अधिकार है. तो वहीं खगड़िया पर लोजपा (रामविलास) और अररिया में बीजेपी के प्रत्याशी हैं. एनडीए की ओर से खगड़िया को छोड़कर बाकी सीटों पर सिटिंग सांसदों को पर ही भरोसा जताया गया है, सिर्फ लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया के सिटिंग सांसद महबूब अली कैसर की इस बार राजेश वर्मा को मैदान में उतारा है. जिससे महबूब अली कैसर नाराज हो गए और राजद ज्वाइन कर ली.

 

तीसरे चरण का रण

 

लोकसभा सीट का नाम   बिहार NDA महागठबंधन मतदान रिजल्ट
झंझारपुर राम प्रीत मंडल (JDU) सुमन महासेठ (VIP) 07 मई 04 जून
सुपौल दिलेश्वर कामत (JDU) चंद्रहास चौपाल (RJD) 07 मई 04 जून
अररिया प्रदीप कुमार सिंह (BJP) शहनवाज आलम (RJD) 07 मई 04 जून
मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव (JDU) कुमार चंद्र दीप (RJD) 07 मई 04 जून
खगड़िया राजेश वर्मा (LJPR) संजय कुमार (CPM) 07 मई 04 जून

 

 

2019 लोकसभा चुनाव का नतीजा

 

लोकसभा सीट का नाम विजेता रनरअप वोटों का अंतर
झंझारपुर राम प्रीत मंडल (JDU) गुलाब यादव (RJD) 2,22,951
सुपौल दिलेश्वर कामत (JDU) रंजीत रंजन (कांग्रेस) 2,66,853
मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव (JDU) शरद यादव (RJD) 3,01,527
अररिया प्रदीप कुमार सिंह (BJP) सरफराज आलम (RJD) 1,37,241
खगड़िया महबूब अली कैसर (LJP) मुकेश सहनी (VIP) 2,48,576

 

ये भी पढ़ें- Bihar: दागी उम्मीदवारों में पप्पू यादव के आसपास कोई नहीं, दूसरे नंबर RJD का ये नेता

ये भी पढ़ें- महाराजगंज में भी फंस गया महागठबंधन! RJD के पूर्व MLA रणधीर सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकी

Trending news