Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक से पहले शरीर के ऊपरी हिस्से में इन 5 जगहों पर होता है दर्द, इग्नोर करना पड़ जाएगा भारी
Advertisement
trendingNow12214650

Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक से पहले शरीर के ऊपरी हिस्से में इन 5 जगहों पर होता है दर्द, इग्नोर करना पड़ जाएगा भारी

Heart Attack symptoms in Hindi: दिल का दौरा कभी भी अचानक नहीं आता है. इसके आने से पहले शरीर में ऐसे कई गंभीर संकेत दिखते हैं जिससे इससे बचा जा सकता है. यहां आप हार्ट अटैक से जुड़े ऐसे कुछ जरूरी गंभीर लक्षणों को डिटेल में जान सकते हैं.

Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक से पहले शरीर के ऊपरी हिस्से में इन 5 जगहों पर होता है दर्द, इग्नोर करना पड़ जाएगा भारी

हार्ट अटैक दुनिया भर में होने वाली मौतों के सबसे बड़े कारणों में से एक है. ज्यादातर लोग दिल के दौरे को अचानक होने वाली घटना के तौर पर देखते हैं लेकिन वास्तव में यह पूरी प्रक्रिया को होने में कई महीनों का समय लगता है. इस दौरान कई भी शरीर में नजर आने लगते हैं, जिसकी पहचान करके हार्ट अटैक की जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है.

हार्ट अटैक के सबसे गंभीर लक्षण जिसे नजरअंदाज करने की गलती बहुत भारी पड़ सकती है, उसमें ऊपरी हिस्से में होने वाले दर्द शामिल है. यह दर्द आमतौर पर किन जगहों पर होते हैं इसके बारे में आप यहां डिटेल में जान सकते हैं-

जबड़े में दर्द

NHS के अनुसार, हार्ट अटैक को कई दिनों पहले जबड़े में होने वाले दर्द से पहचाना जा सकता है. दिल के दौरे के दौरान जबड़े का दर्द असहनीय रूप से महसूस हो सकता है.

गर्दन में दर्द

हार्ट अटैक का एक शुरुआती लक्षण गर्दन में दर्द होना भी है. ऐसे में यदि आपको लंबे समय से गर्दन में दर्द का अनुभव हो रहा है तो इसे मामूली ना समझें और डॉक्टर से जांच करवाएं. 

कंधे में दर्द

हार्ट के नजदीक होने के कारण अटैक होने की स्थिति में कंधे में दर्द का अनुभव होता है. ऐसे में कंधे में होने वाले अकारण दर्द को पहचान करके डॉक्टर से जांच कराना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

पीठ में दर्द

हार्ट अटैक होने का एक लक्षण लगातार लंबे समय से होने वाले पीठ का दर्द भी है. हालांकि कई लोग इसे ज्यादा गलत तरीके से बैठने या सोने का परिणाम समझ लेते हैं लेकिन कई मामलों में यह दिल के दौरे से भी संबंधित होता है.

सीने में दर्द 

सीने में दर्द हार्ट अटैक का एक सबसे कॉमन साइन है. यह केवल दिल का दौरा पड़ने पर ही नहीं बल्कि इसके होने से पहले भी कई बार संकेत के रूप में नजर आ सकता है.

इसे भी पढ़ें- Heart Attack Symptoms: 30 दिन पहले ही हार्ट अटैक का लगाया जा सकता है पता, दिखने लगते हैं ये 7 लक्षण; आप तो नहीं कर रहे इग्नोर

Trending news