एक दिन में कितनी बार OFF करना चाहिए फ्रिज? नहीं जानते हैं तो यहां मिलेगा जवाब
Advertisement
trendingNow11878177

एक दिन में कितनी बार OFF करना चाहिए फ्रिज? नहीं जानते हैं तो यहां मिलेगा जवाब

Fridge Care Tips: फ्रिज के बारे में लोगों को ठीक तरह से जानकारी नहीं होती है, ऐसे में इसके बारे में जानकर अपने फ्रिज को एकदम फिट और सुरक्षित रख सकते हैं. 

एक दिन में कितनी बार OFF करना चाहिए फ्रिज? नहीं जानते हैं तो यहां मिलेगा जवाब

Fridge Protection: Refridgerator Turning Off: हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल होता ही है, इसे इस्तेमाल करके आप अपने खाने को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं यहां तक की फल और सब्जियों को भी खराब होने से बचा सकते हैं. ज्यादातर घरों में ऐसा देखा जाता है कि फ्रिज को खराब होने से बचने के लिए हफ्ते या महीने में कई बार इसे स्विच ऑफ कर दिया जाता है. दरअसल लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि फ्रिज पूरा-पूरा दिन चलता रहता है और इसे खराब होने से बचने के लिए ज्यादातर लोग यह स्टेप फॉलो करते हैं और अपने रेफ्रिजरेटर को कुछ दिन या कुछ घंटे के लिए बंद कर देते हैं. अगर आप भी महीने या हफ्ते में फ्रिज को कुछ समय के लिए पावर ऑफ करते हैं तो आज हम इसकी सच्चाई बताने जा रहे हैं. 

फ्रिज Off करने में फायदा है या नहीं 

आपको अगर लगता है कि कुछ दिनों या कुछ घंटों के लिए फ्रिज बंद करने से ये ठीक रहता है और खराब भी नहीं होता है तो आप गलत हैं. दरअसल फ्रिज में एक ऑटो कट ऑफ का फीचर होता है जिससे फ्रिज अपने आप ही स्विच ऑफ हो जाता है. ऐसा दिन में एक नहीं बल्कि दर्जनों बार होता है जिससे फ्रिज पर लोड नहीं बढ़ता है और ये सालों साल फिट बना रहता है और कूलिंग भी मेंटेन रहती है. ऐसे में इसे कभी भी ऑफ नहीं करना चाहिए, सिर्फ सफाई के दौरान या कोई रिपेयरिंग करने के दौरान ही इसे बंद करना चाहिए. 

रेफ्रिजरेटर बंद करने से क्या होता है आखिर 

अगर आप भी हर हफ्ते या हर रोज कुछ घंटों के लिए अपने रेफ्रिजरेटर की पावरकट करते हैं और इसे ऐसे ही छोड़ देते हैं, इतना ही नहीं आपको ये लगता है कि ऐसा करने से आप बिजली बचा सकते हैं तो यहां पर आप गलत हैं. दरअसल पूरे साल भी अगर रेफ्रिजरेटर चलाया जाए और इसे एक भी दिन के लिए पावर ऑफ  ना किया जाए फिर भी इससे आप कुछ खास बिजली की बचत नहीं कर सकते हैं. दरअसल रेफ्रिजरेटर ऑटोमैटिक कूलिंग करता है, इसमें लगा हुआ टेम्प्रेचर सेंसर खुद ये जान जाता है कि कम पावरकट करना है, ऐसे में ये अंधांधुंध तरीके से कूलिंग नहीं करता रहता है बल्कि जरूरत पड़ने पर पावर ऑफ कर देता है जिससे बिजली की बचत की जा सकती है. 

Trending news