अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024: टेलर स्विफ्ट ने लिया बाइडेन को फिर से जिताने का जिम्मा? पेंटागन वाला एंगल क्‍या है
Advertisement
trendingNow12141978

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024: टेलर स्विफ्ट ने लिया बाइडेन को फिर से जिताने का जिम्मा? पेंटागन वाला एंगल क्‍या है

Taylor Swift And Joe Biden News: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में इस बार टेलर स्विफ्ट की बड़ी चर्चा है. डोनाल्ड ट्रंप की टीम का दावा है कि वह पेंटागन के इशारे पर राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए समर्थन जुटाने में लगी हैं.

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024: टेलर स्विफ्ट ने लिया बाइडेन को फिर से जिताने का जिम्मा? पेंटागन वाला एंगल क्‍या है

Taylor Swift In US Presidential Election 2024: क्‍या टेलर स्विफ्ट ने जो बाइडेन को फिर से अमेरिका का राष्ट्रपति बनवाने की ठानी है? टीम डोनाल्‍ड ट्रंप की मानें तो यही सच है. उनका कहना है कि स्विफ्ट, बाइडेन को प्रमोट कर सकें, उसके लिए इस साल सुपर बोल से छेड़छाड़ की गई. 2020 में जब ट्रंप और बाइडेन पहली बार आमने-सामने थे, तब स्विफ्ट ने बाइडेन को चुना था. 2024 में एक बार फिर वही मुकाबला दोहराता दिख रहा है. बीते चार सालों के दौरान, टेलर स्विफ्ट की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है. अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच, यह बात तेजी से फैलने लगी है कि स्विफ्ट को पेंटागन ने काम पर लगा रखा है. टीम ट्रंप के दावों से तो लगता है कि स्विफ्ट चुनावी नतीजों पर असर डाल सकती है. क्‍या सच में ऐसा है? क्‍या वाकई टेलर स्विफ्ट ने बाइडेन के समर्थन का ऐलान कर दिया है?

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में स्विफ्ट की भूमिका पर ट्रंप ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है. हालांकि एक समय उनके प्रतिद्वंदी रहे और अब दोस्त बन चुके विवेक रामास्वामी जरूर स्विफ्ट को लेकर अलर्ट हैं. टेलर स्विफ्ट के बाइडेन का समर्थन करने की अटकलों का दौर शुरू हुआ 9 जनवरी से.

टेलर स्विफ्ट, पेंटागन और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव

टीवी होस्ट जेसी वाटर्स ने 9 जनवरी 2024 को अपने शो में टेलर स्विफ्ट का जिक्र किया था. वाटर्स के मुताबिक, स्विफ्ट 'किसी पॉलिटिकल एजेंडे को पूरा करने का फ्रंट' हो सकती हैं. वाटर्स ने दावा किया कि पेंटागन की साई-ऑप यूनिट (साइकोलॉजिकल ऑपरेशन) ने अगस्त 2019 में हुई NATO की मीटिंग में स्विफ्ट को 'एसेट' में बदलने का सुझाव रखा था. उन्‍होंने यह भी शक जाहिर किया कि अमेरिकन फुटबॉल स्‍टार ट्रैविस केल्स के साथ स्विफ्ट का नाम इसलिए जोड़ा गया ताकि नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) की व्यूअरशिप बढ़े.

बात दबकर रह गई थी लेकिन 29 जून को 'द न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स' ने छापा कि टीम बाइडेन जिन सेलिब्रिटीज का समर्थन चाहती है, उसमें टेलर स्विफ्ट टॉप पर हैं. उसी शाम को रामास्वामी ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि अगले महीने सुपर बोल कौन जीतेगा. और यह भी कि क्‍या आर्टिफिशियल तरीके से उभारा गया जोड़ा राष्ट्रपति पद के किसी उम्मीदवार का समर्थन करेगा...'

उनके ट्वीट से एक और अफवाह को बल मिला कि इस साल के NFL गेम्‍स में छेड़छाड़ कर केल्‍स की टीम Kansas City Chiefs को फाइनल में पहुंचाया गया. फिर फाइनल में टीवी दर्शकों के सामने स्विफ्ट बाइडेन को समर्थन का ऐलान करतीं.

fallback
NFL सुपरस्टार ट्रैविस केल्स की गर्लफ्रेंड हैं टेलर स्विफ्ट

NFL फाइनल की व्यूअरशिप 12.34 करोड़ रही. Kansas City Chiefs ने इस साल NFL का खिताब जरूर जीता, मगर स्विफ्ट ने बाइडेन का समर्थन नहीं किया.

क्‍या आगे बाइडेन का समर्थन करेंगी स्विफ्ट?

टेलर स्विफ्ट ने अभी तक तो बाइडेन का समर्थन नहीं किया है. इसका मतलब यह नहीं कि आगे भी नहीं करेंगी. स्विफ्ट ने 2018 से राजनीति के बारे में मुखर होना शुरू किया. ट्रंप उन्हें कभी पसंद नहीं आए. वह राजनीतिक मामलों पर चुप रहना ही पसंद करती थीं. शायद स्विफ्ट नहीं चाहती थीं कि उनका हाल कंट्री बैंड Dixie Chicks जैसा हो. 2003 में इराक युद्ध शुरू होने से पहले, Dixie Chicks ने कहा था कि 'हम यह युद्ध, यह हिंसा नहीं चाहते और हम शर्मिंदा हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति टेक्‍सास से हैं.' इसके बाद Dixie Chicks का बुरा दौर शुरू हो गया. रेडियो स्‍टेशंस ने उनके गाने बंद कर दिए, बैंड के CDs और कैसेट्स को कूड़े में फेंका जाने लगा.

हालांकि, 2020 में स्विफ्ट ने हिम्मत दिखाई. खुलकर बाइडेन और कमला हैरिस का समर्थन किया. तब स्विफ्ट ने कहा था कि 'उनके नेतृत्व में, मुझे लगता है कि अमेरिका वह हीलिंग प्रोसेस शुरू कर सकता है जिसकी उसे सख्त जरूरत है.'

fallback
2020 में स्विफ्ट ने किया था बाइडेन का समर्थन

क्‍या स्विफ्ट पेंटागन के इशारे पर काम कर रही हैं? मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी ने फरवरी में एक सर्वे किया था. आधे लोगों ने ऐसी कॉस्पिरेसी थ्योरी पर भरोसा करने से इनकार किया. यहां तक कि रिपब्लिकन वोटर्स भी स्विफ्ट के 'पेंटागन एजेंट' होने का दावा पचा नहीं पा रहे. स्विफ्ट की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि इस बार ट्रंप भी हमले से बच रहे हैं. 2018 में ट्रंप ने कहा था कि उन्हें स्विफ्ट का म्यूजिक 'अब 25% कम पसंद आता है.'

Trending news