Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: चोरी हुआ नोटिस बोर्ड, गुस्से में भिड़े..सोफे के पीछे क्यों छिपे जेठालाल?
Advertisement
trendingNow11957816

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: चोरी हुआ नोटिस बोर्ड, गुस्से में भिड़े..सोफे के पीछे क्यों छिपे जेठालाल?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस बार हंगामा खड़ा हुआ है नोटिस बोर्ड के गायब होने से.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: चोरी हुआ नोटिस बोर्ड, गुस्से में भिड़े..सोफे के पीछे क्यों छिपे जेठालाल?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी का नाम हंगामा सोसायटी रख दिया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. यहां हर रोज कुछ ना कुछ होता ही रहता है. कभी जेठालाल चांद पर जमीन खरीदने निकल पड़ते हैं तो कभी पोपटलाल की शादी का किस्सा. अब नया हंगामा खड़ा हो गया है नोटिस बोर्ड की वजह से. जी हां...नोटिस बोर्ड हो गया है चोरी और कौन है चोर जब ये आपको पता चलेगा तो आप भी दंग रह जाएंगे.

सोढ़ी ने किया भिड़े को तंग
दरअसल, ये सारी करामात थी सोढ़ी की जो खुद भी काफी मजाकिया हैं और हर समय मजाक के मूड में रहते हैं. खासतौर से भिड़े को तंग करने का मौका सोढ़ी हाथ से जाने नहीं देते. अब उसने नोटिस बोर्ड को छिपाकर भिड़े को तंग करने का फैसला लिया है. लेकिन जैसे ही भिड़े ने देखा कि नोटिस बोर्ड नहीं है तो वो हंगामा खड़ा कर देता है और पुलिस तक को बुलाने की बात कहता है. लिहाजा मजबूरी में सोढ़ी को सारी सच्चाई बतानी पड़ती है.

जेठालाल को क्यों छिपना पड़ा सोफे के पीछे?
अब जेठालाल की कुंडली को तो आप जानते ही हैं. वो जो सोचते हैं वैसा होता नहीं हैं और जो होता है वैसा उन्होंने कभी सोचा नहीं होता. जोश-जोश में वो वादा तो कर जाते हैं लेकिन जह उसे पूरा ना कर पाएं तो नौबत छिपने की आ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ एक बार फिर जब जेठालाल ने बापूजी को एक सरप्राइज के बारे में बताया लेकिन उस सरप्राइज से पहले ही जेठालाल के साथ दांव उड़ता पड़ गया. वो निकले से चांद पर जमीन खरीदने लेकिन वो सब फ्रॉड निकला. ऐसे में बापूजी से बचने का उन्होंने यही तरीका निकाला. वो चुपचाप जाकर सोफे के पीछे बैठ गए और उनके सोने का इंतजार करने लगे लेकिन पकड़े गए.      

Trending news