Rubina Dilaik Daughters: 3 महीने की हुईं रुबीना-अभिनव की जुड़वां बेटियां, क्यूट फोटोज देख दीवाने हुए फैंस
Advertisement
trendingNow12131220

Rubina Dilaik Daughters: 3 महीने की हुईं रुबीना-अभिनव की जुड़वां बेटियां, क्यूट फोटोज देख दीवाने हुए फैंस

Rubina Dilaik Twin Daughters: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जुड़वां बेटियां आज 3 महीने ही हो गई हैं. ऐसे में दोनों ने बहुत ही प्यारी फोटोज शेयर की हैं. कुछ ही मिनटों में नन्ही परी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. 

Rubina Dilaik Daughters: 3 महीने की हुईं रुबीना-अभिनव की जुड़वां बेटियां, क्यूट फोटोज देख दीवाने हुए फैंस

Rubina Dilaik Twin Daughters:  रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला कुछ समय पहले ही पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने बहुत ही प्यारी 2 नन्ही परी को जन्म दिया है. आज का दिन कपल के लिए बहुत खास है क्योंकि उनकी जुड़वां बेटियां 3 महीने की हो गई हैं. कुछ समय पहले अभिनेव ने इस मौके पर फोटो शेयर की थी. अब रुबीना ने भी 2 बहुत ही क्यूट फोटोज शेयर की हैं. यह तस्वीरें गोवा की हैं. 

3 महीने की हुईं रुबीना दिलैक की जुड़वां बेटियां 

रुबीना दिलैक की बेटियों को नाम ईधा और जीवा है. आज दोनों नन्ही परी 3 महीने की हो गई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में एक बेबी को रुबीना ने और दूसरी बेटी को अभिनव ने गोदी में उठाया हुआ है. पेरेंट्स के साथ-साथ बच्चे भी बहुत कूल लुक में दिख रहे हैं क्योंकि वो गोवा में एंजॉय कर रहे हैं. फोटोज में ईधा और जीवा के पेरेंट्स के चेहरे की खुशी साफ देखी जा सकती है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

गोवा में मस्ती करती दिखीं 

एक्ट्रेस से कुछ देर पहले अभिनव शुक्ला ने भी एक पोस्ट शेयर किया था. फोटो में दोनों लाडली बेटीयां रेत पर लेट कर गोवा के खूबसूरत नजारे का आनंद ले रही हैं. इस दौरान दोनों में मैचिंग कपड़े पहने हुए हैं और वो बहुत क्यूट दिखाई दे रही हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

सितारों ने किया रिएक्ट 

फैंस के साथ-साथ सितारे भी इस फोटो पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. हिना खान ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'बेस्ट बेस्ट फोटो.' वहीं, अर्जुन बिजलानी ने लिखा, 'हैप्पी 3 मंथ." सोशल मीडिया पर यह फोटोज वायरल हो गई हैं. 

Trending news