Samantha Ruth का 'चेन्नई स्टोरी' से कटा पत्ता, Shruti Haasan करेंगी रिप्लेस
Advertisement
trendingNow12076738

Samantha Ruth का 'चेन्नई स्टोरी' से कटा पत्ता, Shruti Haasan करेंगी रिप्लेस

Chennai Story: हाल ही में श्रुति हासन ने डाउनटन एबी फेम फिलिप जॉन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'चेन्नई स्टोरी' में सामंथा रुथ प्रभु को रिप्लेस कर दिया है. ये फिल्म नोवल 'द अरेंजमेंट्स ऑफ लव' पर आधारित है.

Samantha Ruth का 'चेन्नई स्टोरी' से कटा पत्ता, Shruti Haasan करेंगी रिप्लेस

Shruti Haasan Replaces Samantha Ruth Prabhu: साल 2021 के नवंबर में सामंथा रूथ प्रभु ने बताया था कि वो एक इंडो-ब्रिटिश प्रोजेक्ट के लिए डाउनटन एबे के निर्देशक फिलिप जॉन के साथ काम करने जा रही हैं. वो डाउनटन एबी फेम फिलिप जॉन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'चेन्नई स्टोरी' में नजर आएंगी. हालांकि, अब सामने आ रही खबरों के मुताबिक, सामंथा का इस फिल्म से पत्ता कट चुका है. 

जिसके बाद अब उनकी जगह फिल्म में साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamala Hasan) के बेटी और साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) नजर आने वाली हैं. उन्होंने इस फिल्म में सामंथा को रिप्लेस कर दिया है. वो इस फिल्म में श्रुति एक जासूस का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म की कहानी लव स्टोरी है, जो नोवल 'द अरेंजमेंट्स ऑफ लव' पर आधारित है. निर्माताओं के मुताबिक, 'चेन्नई स्टोरी' का निर्माण गुरु फिल्म्स, रिपल वर्ल्ड पिक्चर्स और यानी प्रोडक्शन मिलकर करने वाले हैं. 

श्रुति ने सामंथा रुथ को किया रिप्लेस

फिल्म में श्रुति के साथ भारतीय मूल के इंग्लिश एक्टर विवेक कालरा (Vivek Kalra) भी नजर आने वाले हैं. हालांकि, श्रुति से पहले फिल्म में सामंथा रुथ नजर आने वाली थी, जो फिल्म में एक तमिल महिला के किरदार में नजर आने वाली थीं, लेकिन उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया है, जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया है. वहीं, अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो, फिल्म की कहानी वेल्शमैन यानी विवेक कालरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता को खोजने के लिए चेन्नई जाता है.

फिल्म में जासूस बनेंगी श्रुति

 जहां उसकी मदद जासूस बनीं श्रुति करती है. फिल्म में विवेक और श्रुति दोनों मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म में केविन हार्ट, विंसेंट डीऑनफ्रियो, जीन रेनो, सैम वर्थिंगटन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. बता दें, फिल्म की शूटिंग जल्द ही चेन्नई और कार्डिफ में शुरू की जाएगी. इससे पहले श्रुति हासन को 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' में देखा गया था, जो बड़ी हिट रही थी, जिसने वर्ल्डलाइड 520 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. 

Trending news