Shreyas Talpade Health Update: आखें खोली तो सामने था परिवार, लगे मुस्कुराने...पहले से ठीक हो रहे अभिनेता श्रेयस
Advertisement
trendingNow12014143

Shreyas Talpade Health Update: आखें खोली तो सामने था परिवार, लगे मुस्कुराने...पहले से ठीक हो रहे अभिनेता श्रेयस

Shreyas Talpade News: गुरुवार को श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. फिलहाल उनकी तबीयत में पहले से बेहतर सुधार बताया जा रहा है.

Shreyas Talpade Health Update: आखें खोली तो सामने था परिवार, लगे मुस्कुराने...पहले से ठीक हो रहे अभिनेता श्रेयस

Shreyas Talpade Health News: अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को गुरुवार को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फौरन उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. अब दो दिन बाद उनके हेल्थ को लेकर परिवार के करीबी ने जानकारी दी है और बताया है कि वो पहले से बेहतर हैं और रिस्पॉन्ड भी कर रहे हैं जो श्रेयस के फैंस के लिए भी राहत से भरी बात है. 

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी आंखें खोली तो परिवार उनके सामने था जिन्हें देखकर वो मुस्कुराए भी. बस एक्टर की यही मुस्कुराहट फैमिली के लिए संजीवनी का काम कर गई. इससे साफ है कि श्रेयस अब ठीक हो रहे हैं और जल्द ही अस्पताल से वो घर भी आ जाएंगे. 

फिल्म की शूटिंग के बाद आया था हार्ट अटैक
इन दिनों श्रेयस फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग में बिजी थे. गुरुवार के दिन भी उन्होंने फिल्म की शूटिंग की और जब घर लौटे तो बेचैनी की शिकायत उन्होंने पत्नी से की. इससे पहले दोनों अस्पताल पहुंच पाते श्रेयस बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद तुरंत बिना देर किए एक्टर को अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी दीप्ति उनके साथ थीं. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ा है लिहाजा फौरन एंजियोप्लास्टी की गई. 

पत्नी ने शेयर की थी पोस्ट
वहीं शुक्रवार को श्रेयस तलपड़े की पत्नी ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की और बताया था कि श्रेयस की सर्जरी हुई है और उनकी हालत स्थिर है. वो ठीक हो रहे हैं जल्दी ही डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. श्रेयस 47 साल के हैं और इस उम्र में हार्ट अटैक बड़ी बात है. श्रेयस ने यूं तो साल 2000 में ही एक्टिंग डेब्यू कर लिया था लेकिन उनकी पहली फिल्म थी इकबाल जिससे उन्हें असली फेम मिला. इस फिल्म में श्रेयस ने गूंगे और बहरे लड़के का किरदार निभाया था जो बेहतरीन क्रिकेटर था.    

 
 

Trending news