संजय दत्त नहीं, शाहरुख खान थे 'मुन्नाभाई MBBS' के लिए पहली पसंद, ये एक्टर बनने वाला था सर्किट
Advertisement
trendingNow12231291

संजय दत्त नहीं, शाहरुख खान थे 'मुन्नाभाई MBBS' के लिए पहली पसंद, ये एक्टर बनने वाला था सर्किट

Makarand Deshpande: एक्टर मकरंद देशपांडे ने खुलासा किया कि शुरुआत में 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में मुख्य भूमिका के लिए शाहरुख खान पहली पसंद थे. मकरंद पांडे को अरशद वारसी का निभाया हुआ सर्किट का किरदार ऑफर हुआ था.

'मुन्नाभाई MBBS' में ये एक्टर करने वाला था सर्किट का रोल

Makarand Deshpande: एक्टर मकरंद देशपांडे को दो आइकॉनिक फिल्मों 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगान' में काम करने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने दोनों ही रोल्स को ठुकरा दिया था. मकरंद देशपांडे ने इन फिल्मों को लॉन्ग टर्म कमिटमेंट की वजह से ठुकरा दिया था. अपने हालिया इंटरव्यू में मकरंद देशपांडे ने इस बारे में खुलासा किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के लिए पहली पसंद शाहरुख खान थे. 

मकरंद देशपांडे ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में सर्किट का रोल ऑफर हुआ था, जिसे बाद में अरशद वारसी ने निभाया था. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में लीड रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ था, लेकिन बाद में यह किरदार संजय दत्त ने निभाया. 

कृष्णा मुखर्जी को दो बार कर दिया सेट पर बंद, दी थी धमकी, बोले- 'कपड़े बदल और शूट कर

पहले शाहरुख खान करने वाले थे 'मुन्नाभाई एमबीबीएस'
मकरंद देशपांडे ने कहा, ''राजू (डायरेक्टर राजकुमार हिरानी) ने मुझे बुलाया. मुझे कुछ सीन्स पर काम करना याद है. हो सकता है कि मैंने कुछ सुधार भी किया हो. एक गाना भी रिकॉर्ड किया गया, जिसमें मेरी आवाज थी. पहले 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में शाहरुख खान अभिनय करने वाले थे, लेकिन कंधे की चोट के कारण वह यह फिल्म नहीं कर सके. तभी संजय दत्त आए.''

जॉन अब्राहम ने फैन को जन्मदिन पर गिफ्ट किए 22 हजार के खास जूते, VIDEO वायरल

'यह सचमुच मेरी ओर से गलत था'
उन्होंने इस फिल्म को छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, ''जब फिल्म की डेट्स आईं... मुझे हमेशा डर रहता था कि मेकर्स मुझे कब डेट्स देंगे, यहां राजू ने मुझसे 56 दिन मांगे. यह सचमुच मेरी ओर से गलत था. मैं उस वक्त एक फिल्म बनाने के बारे में सोच रहा था. अपने जीवन में मैं हमेशा से जानता हूं कि मेरा समय वास्तव में महत्वपूर्ण है, न कि कौन मुझे कौन सी भूमिका दे रहा है और वह भूमिका मेरे लिए क्या करेगी. क्योंकि लोकप्रियता और पैसा मेरे लिए कभी मायने नहीं रखता था.''

मकरंद पांडे क्यों ठुकराई 'लगान'?
इस वजह से मकरंद देशपांडे ने आमिर खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' को भी ठुकरा दिया था. उन्होंने बताया, ''लगान के लिए आशुतोष गोवारिकर ने मुझसे 6 महीने मांगे थे और मैंने कहा था कि मैं छह महीने नहीं दे सकता. आमिर खान ने मुझे फोन किया और कहा था, 'आप मना कैसे कर सकते हैं? ये मेरे होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है. यह क्रिकेट है और आप खुद एक क्रिकेटर होने के बावजूद इसे नहीं कह रहे हैं.' तब मैंने उनसे कहा था, 'मैं मना नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं छह महीने नहीं दे सकता.' और आशुतोष पूरे 6 महीने चाहते थे.''

Trending news