Saif Kareena: 3 फ्लॉप देने के बाद फिर से साथ आ रहे करीना-सैफ, स्टारकिड पर बोले- हम सिर्फ बच्चे पैदा करते हैं
Advertisement
trendingNow12100639

Saif Kareena: 3 फ्लॉप देने के बाद फिर से साथ आ रहे करीना-सैफ, स्टारकिड पर बोले- हम सिर्फ बच्चे पैदा करते हैं

Saif और करीना का इंटरव्यू लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस इंटरव्यू में सैफ ने ना केवल अपने और करीना के अगले प्रोजेक्ट के बारे में हिंट दिया बल्कि स्टारकिड को लेकर भी रिएक्ट किया. इसके साथ ही ये बताया कि तैमूर बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं.

सैफ और करीना

Saif Kareena Upcoming Film: करीना कपूर खान (Saif Kareena) और सैफ अली खान बॉलीवुड के पॉवरफुल कपल में से एक हैं. ये दोनों शादी से पहले एक साथ तीन फिल्में कर चुके हैं. जिसमें 'कुर्बान', 'टशन' और 'एजेंट' विनोद शामिल है. हालांकि ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कई साल बाद ये जोड़ी एक साथ फिर से अगले प्रोजेक्ट में आने वाली है. इस बात का हिंट हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में दिया.

नहीं चली एक साथ वाली फिल्में 
करीना और सैफ ने हाल ही में फिल्म कंपेनियन को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में करीना ने सैफ के साथ स्क्रीन पर काम करने को लेकर कई बातें कहीं. इसी दौरान एक्ट्रेस ने बातों ही बातों में ये भी हिंट दिया कि वो और सैफ जल्द ही एक साथ एक प्रोजेक्ट में आने वाले हैं. करीना ने कहा- 'हम दोनों साथ में तो काम करना चाहते हैं. लेकिन कई बार प्रोजेक्ट एक्साइटिंग नहीं होते. जो हम दोनों को कुछ इंटरेस्टिंग लगे.'

 

 

अब आएंगे एक साथ
करीना ने आगे कहा- 'सैफ हमेशा कहते हैं कि हमें एक साथ काम नहीं करना चाहिए. शायद लोगों को ये इंटरेस्टिंग नहीं लगेगा. वो ऐसा इसलिए सोचते हैं कि क्योंकि 'टशन' और 'एजेंट विनोद' नहीं चली. मेरा मानना है कि अगर फिल्म अच्छी है तो लोग लोग देखेंगे. अब हम दोनों को एक साथ कुछ पसंद आया है तो अब राजी हो गए हैं.' 

 

 

क्या है प्रोजेक्ट?
सैफ ने करीना और अपने नए प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कहा कि 'हम जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं वो इस फैक्ट पर बेस्ड है कि हो लोग मैरिड है. इन दोनों ने कहा कि वो जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट को अनाउंस करेंगे. 

हम सिर्फ बच्चे पैदा करते
सैफ के दोनों बच्चे तैमूर और जेह दोनों लाइमलाइट में रहते हैं. बच्चों को लेकर सैफ ने कहा-' तैमूर ताइक्वांडो कर थे तो लोग उनकी फोटो ले रहे थे. रील्स इंटरनेट पर है. हमें ऐसा अटेंशन नहीं चाहिए. हम स्टारकिड नहीं बनाते. हम बच्चे पैदा जरूर करते हैं. लेकिन प्रेस और फोटोग्राफर्स और फिर जनता इन्हें ये स्टारकिड बनाते हैं. इस पर करीना ने कहा कि इस चीज के लिए लोग ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं नैचुरली लोगों के दिमाग में रहता है कि ये उनका बेटा है.'

 

 

क्या बनेंगे तैमूर?
सैफ ने कहा कि 'शायद तैमूर एक्टर नहीं बनेंगे. अभी वो एक लीड गिटारिस्ट और अर्जेंटीना से फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि अर्जेंटीना चले जाएं ताकि फुटबॉलर बन सकें.' 

 

 

 

Trending news