Jailer: 100 करोड़ के चेक के साथ Rajnikanth को गिफ्ट में मिली BMW, फिल्म हिट होते ही इन बॉलीवुड स्टार्स को भी तोहफे में मिली लग्जरी कार
Advertisement
trendingNow11850856

Jailer: 100 करोड़ के चेक के साथ Rajnikanth को गिफ्ट में मिली BMW, फिल्म हिट होते ही इन बॉलीवुड स्टार्स को भी तोहफे में मिली लग्जरी कार

Rajinikanth Jailer Collection: खबर है कि जेलर के हिट होने पर रजनीकांत को मोटी फीस तो मिली ही है लेकिन इसी के साथ प्रोड्यूसर ने उन्हें चमचमाती करोड़ों की कार भी गिफ्ट कर दी है. वहीं बॉलीवुड में भी फिल्म हिट होने के बाद कई स्टार्स को प्रोड्यूसर्स ने लग्जरी कार तोहफे में दी है.

Jailer: 100 करोड़ के चेक के साथ Rajnikanth को गिफ्ट में मिली BMW, फिल्म हिट होते ही इन बॉलीवुड स्टार्स को भी तोहफे में मिली लग्जरी कार

Rajinikanth gets BMW Car: रजनीकांत की जेलर (Jailer) ब्लॉकबस्टर हिट रही है. फिल्म ने 20 दिनों में 600 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया है. हर कोई इसी फिल्म की बात कर रहा है. 10 अगस्त को थियेटर पर लगी फिल्म की खुमारी लोगों के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म से रजनीकांत (Rajinikanth) सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर भी बन चुके हैं. क्योंकि इसके प्रॉफिट शेयर की बात करें तो रजनीकांत को अब तक 210 करोड़ रूपए मिल चुके हैं. सिर्फ मोटी फीस ही नहीं अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने खुश होकर अभिनेता को BMW X7 कार भी गिफ्ट कर दी है.  

खबर है कि फिल्म के प्रोड्यूसर कालानिधि मारन ने हाल ही में रजनीकांत को एक चेक सौंपा है जो 100 करोड़ का बताया जा रहा है वहीं कहा जा रहा है कि एक्टर को पहले ही 110 करोड़ का चेक दिया जा चुका है. इस तरह कुल 210 करोड़ रूपए जेलर से रजनीकांत वसूल चुके हैं. इसके अलावा शानदार लग्जुरियस कार भी. लेकिन इकलौते रजनीकांत ही ऐसे एक्टर नहीं हैं जिन्हें फिल्म हिट होने के बाद कार गिफ्ट में मिली हो बल्कि बॉलीवुड में भी कुछ अभिनेता हैं जिन्हें मेकर्स ने फिल्म हिट होने के बाद करोड़ों की कार तोहफे में दी है. 

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
अग्निपथ फिल्म में कैटरीना कैफ का कैमियो था. वो फिल्म के गाने चिकनी चमेली में दिखी थीं. कहा जाता है कि इस गाने के लिए कैटरीना ने कोई फीस नहीं ली. हालांकि गाने की शूटिंग के बाद करण ने उन्हें बेहद ही महंगी कार फरारी गिफ्ट की थी. 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
फिल्म एकलव्य में अमिताभ बच्चन नजर आए थे जिस विधु विनोद चोपड़ा ने बनाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के बाद प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ को साढ़े 3 करोड़ की रोल्स रॉयस गिफ्ट की थी. हालांकि बाद में अभिनेता ने उस कार को बेच दिया था. 

fallback

रजनीकांत, अनुभव सिन्हा और अर्जुन रामपाल
इन तीनों को ही बीएमडब्ल्यू सीरीज की कार गिफ्ट करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं. दरअसल, फिल्म रा.वन के बाद इन तीनों को शाहरुख ने ये कार गिफ्ट की थी जिसकी चर्चा खूब हुई.  

किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep)
अभिनेता किच्चा सुदीप दबंग 3 में विलेन के रोल में दिखे. वहीं रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म हिट होने के बाद सलमान खान ने अपने को एक्टर को BMW कार गिफ्ट में दी थी. 

fallback

Trending news