'देख अभी मैं क्या करता...' जब आमिर के सामने किरण राव ने रणबीर कपूर को बताया था सबसे हॉट, पुराना वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow12097674

'देख अभी मैं क्या करता...' जब आमिर के सामने किरण राव ने रणबीर कपूर को बताया था सबसे हॉट, पुराना वीडियो हुआ वायरल

Kiran Rao on Ranbir Kapoor: किरण राव का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में वो रणबीर कपूर को बॉलीवुड का सबसे हॉट अभिनेता बता रही हैं. आमिर खान भी वीडियो में मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. 

'देख अभी मैं क्या करता...' जब आमिर के सामने किरण राव ने रणबीर कपूर को बताया था सबसे हॉट, पुराना वीडियो हुआ वायरल

Kiran Rao on Ranbir Kapoor: किरण राव और आमिर खान की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है. बीते दिन दोनों ने तलाक के बाद काम करने पर बयान दिया था. इसके बाद अब एक नया वीडियो सामने आ गया है. यह वीडियो पुराना है. दोनों कॉफी विद करण में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में करण कुछ प्रश्न पूछते हैं, जिनका जवाब किरण राव खुलकर देती हैं. इन दिनों यह वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है. आप भी जानिए किरण का रणबीर कपूर के बारे में पूरा स्टेटमेंट.

किरण राव ने रणबीर के बारे में क्या कहा? 

करण जौहर वीडियो में किरण से पूछते दिखाई दे रहे हैं कि अगर वो रणबीर कपूर के रूप में जागे तो क्या करेंगी. किरण को प्रश्न को सुन कहती हैं, "रणबीर कपूर के रूप में या रणबीर कपूर के साथ?" इसके बाद आमिर खान मजेदार रिएक्शन देते हैं. करण कहते हैं कि आपको रणबीर पसंद है? तो आमिर कहते हैं, "रणबीर की तो देख अभी मैं क्या करता हूं." 

किरण के लिए रणबीर हैं सबसे हॉट एक्टर 

इसी बातचीत के दौरान जब करण किरण ने पूछते हैं कि आपको बॉलीवुड का कौन सा अभिनेता सबसे हॉट लगता है, तो वो रणबीर का नाम लेती हैं. इसके बाद करण फिर आमिर के साथ मजाक करते हैं कि आपकी वाइफ को कोई और अभिनेता हॉट लगता है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiran Rao (@raodyness)

बीते दिन भी सुर्खियों में थे आमिर और किरण

बीते दिन भी आमिर और किरण सुर्खियों में थे क्योंकि आमिर ने खुलकर किरण के साथ काम करने पर बोला था. वो कहते हैं कि तलाक के बाद दो लोग दुश्मन नहीं होते, ऐसा किसी भी डॉक्टर ने नहीं कहा है. वहीं कुछ हफ्ते पहले तक आमिर और किरण आयरा-नुपुर की शादी की वजह से भी सुर्खियों में थे.  

Trending news