आगे खिसकी जाह्नवी-राजकुमार की 'मिस्टर एंड मिसेज माही', अब 31 मई 2024 को देगी सिनेमाघरों में दस्तक
Advertisement
trendingNow12203147

आगे खिसकी जाह्नवी-राजकुमार की 'मिस्टर एंड मिसेज माही', अब 31 मई 2024 को देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Mr. and Mrs. Mahi Movie: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक लंबे समय से सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रही है. इसी के बीच करण जौहर ने फिल्म की नई डेट पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर रिवील कर दी है. 

मिस्टर एंड मिसेज माही

Janhvi Kapoor and Rajkummar Rao Movie: करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक बार फिर सिनेमाघरों में अपना चार्म दिखाने  के लिए तैयार हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के सिनेमाघरों में आने का फिल्मी फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली फैंस का अब इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को नई रिलीज डेट मिल गई है. जी हां...करण जौहर (Karan Johar) ने बीती देर रात सोशल मीडिया पर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के पोस्टर के साथ नई डेट का ऑफिशियली ऐलान किया है. 

कब सिनेमाघरों में आएगी मिस्टर एंड मिसेज माही?

करण जौहर (Karan Johar Instagram) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की नई डेट अनाउंस की है. करण जौहर ने स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का पोस्टर शेयर किया है, जिसपर अब तारीख 31 मई 2024 लिखी है. पोस्टर के साथ करण जौहर ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने अनाउंस की डेट

करण (Karan Johar Movies) ने लिखा-  'कुछ फिल्में कहानियों से ज्यादा होती हैं...वह सिलोलाइड प्यार से बहुत ज्यादा बोती हैं...वह देखने वालों से सपनों के बारे में बात करती हैं और कितनी बार लोग हमारे सपनों के जरिए हमारे करीब आते हैं...मिस्टर एंड मिसेज माही हमारे दिल के बहुत करीब है...और हम अपना कैंपन डिजाइन आपके साथ शेयर करने के लिए सोमवार का इंतजार नहीं कर सकतेयययलेकिन अभी के लिए हमारे पास रिलीज  डेट है!!! 31 मई 2024!!! आपके करीबी सिनेमाघरों में!!!' 

जब चंबल के डाकुओं से हुआ था अक्षय कुमार का सामना, अगर हो जाती कोई चूक तो मार देते गोली

जाह्नवी कपूर की एक्साइटमेंट

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Movies) ने भी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की नई तारीख पर खूब एक्साइमेंट दिखाई है. जाह्नवी कपूर ने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- 'प्यार 31 मई 2024 को सेंचुरी लगाएघा. मिस्टर एंड मिसेज माही सिनेमा में आ रही है! फाइनली!!!!' बता दें, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का डायरेक्शन श्ररण शर्मा ने किया है, तो वहीं प्रोडक्शन करण जौहर, जी स्टूडियोज, हिरो यश जौहर और अपूर्व मेहता ने मिलकर किया है. 

श्रद्धा और राजकुमार की 'स्त्री 2' को लेकर आया बड़ा अपडेट, अभिषेक बनर्जी ने खोला राज
 

Trending news