Zeenat Aman: 'मेरा बदन बर्फ की तरह जम गया था...', 40 साल पुराने दर्द की जीनत अमान ने कराई सर्जरी
Advertisement
trendingNow11950057

Zeenat Aman: 'मेरा बदन बर्फ की तरह जम गया था...', 40 साल पुराने दर्द की जीनत अमान ने कराई सर्जरी

Zeenat Aman Health Update: जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. जिसमें जीनत ने बताया कि सालों पुरानी चोट की वजह से उन्हें टोसिस हो गया था, जिसकी उन्होंने कुछ समय पहले सर्जरी कराई है.

जीनत अमान

Zeenat Amana Eye Surgery: 70-80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत अमान ऐसे तो अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन इस बार जीनत अमान ने ऐसा पोस्ट किया है, जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस थोड़े से परेशान हो गए हैं. जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने अपनी पलकों को ठीक कराने के लिए सर्जरी कराई है, सालों पुरानी चोट की वजह से उन्हें देखने में भी दिक्कत हो रही थी. 

जीनत अमान ने दिया हेल्थ अपडेट

जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर उन लोगों का थैंक्यू किया है जिन्होंने एक्ट्रेस की आंख की चोट के बावजूद उनके साथ काम किया. जीनत ने साथ ही लिखा- '18 मई को मैंने वोग इंडिया के लिए शूट किया और फिर 19 मई को मैं सुबह जल्दी उठी, छोटा सूटकेस पैक किया और लिली को किस किया. फिर जहान और कारा मुझे खार के हिंदूजा अस्पताल ले आए. 40 साल से यह बीमारी मुझमें पनप रही थी. अब इसे जड़ से निकालने का वक्त आ गया था.'  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

इस बीमारी से रही थीं जूझ

जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'मुझे Ptosis नाम की तकलीफ है जो एक चोट की वजह से हुई थी. जो बहुत साल पहले लगी थी, जिसकी वजह से मेरी दाई आंख के पास की मसल्स डैमेज हो गई थी. इतने सालों से इसकी वजह से मेरी आई लिड धीरे-धीरे लटकने लगी थी.' जीनत ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा- 'ये काफी परेशान करने वाली हो गई थी कि मुझे दिखना बंद गया था. इसकी वजह से मुझे कई बार अलग तरह से देखा गया. मैं गॉसिप्स की वजह बनी लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा.'  

अब नहीं कोई दिक्कत- जीनत अमान

जीनत ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा,  'तब भी कई ट्रीटमेंट्स भी कराए थे लेकिन कोई फर्क नहीं हुआ. लेकिन अब टेक्नोलॉजी एडवांस है, अब इसे फिक्स कर दिया गया है. और मुझे देखने में अब कोई परेशानी नहीं है.' जीनत अमान ने कहा- 'ऑपरेशन कराना आसान नहीं था, मेरा शरीर बर्फ की तरह जम गया था, मैं कांप रही थी. लेकिन मेरा बेटा जहान मेरे साथ था. उसने मुझे किस किया और शांत कराया...' 

Trending news