Tanisha Mukerji: 'काजोल-अजय देवगन की तरह स्टार नहीं...', बहन-जीजू की सक्सेस पर कमेंट करने के बाद तनीषा मुखर्जी ने दी सफाई
Advertisement
trendingNow11952835

Tanisha Mukerji: 'काजोल-अजय देवगन की तरह स्टार नहीं...', बहन-जीजू की सक्सेस पर कमेंट करने के बाद तनीषा मुखर्जी ने दी सफाई

Jhalak Dikhla Jaa 11: झलक दिखला जा 11 के मंच पर तनीषा मुखर्जी ने इमोशन्स में बहकर बहन काजोल और अजय देवगन की सक्सेस पर कमेंट कर दिया था. अब तनीषा ने अपने कमेंट पर सफाई दी है.

काजोल-अजय देवगन, तनीषा मुखर्जी

Jhalak Dikhla Jaa 11 Tanishaa Mukerji: तनीषा मुखर्जी उन स्टार किड्स में से एक हैं जिन्होंने अपना हाथ तो एक्टिंग में अजमाया लेकिन उन्हें सक्सेस हाथ नहीं लगी. कई सालों के बाद तनीषा (Tanishaa Mukerji) अब झलक दिखला जा सीजन 11 के जरिए अपने करियर की जमीन तलाश रही हैं. हाल ही में झलक दिखला जा सीजन 11 के मंच पर तनीषा का सक्सेस को लेकर दर्द छलक गया था. जहां तनीषा ने कह दिया था कि वह अपनी फैमिली मेंबर्स, काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की तरह सक्सेसफुल नहीं हो पाईं. तनीषा इस कमेंट के बाद से खूब सुर्खियों  में बनी हुई हैं, अब उन्होंने अपने इस कमेंट पर सफाई दी है. 

तनीषा मुखर्जी ने दी सक्सेस कमेंट के बाद सफाई

तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukerji Photos) ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में काजोल और अजय देवगन की तरह सक्सेसफुल नहीं होने वाले कमेंट पर सफाई दी है. तनीषा का कहना है कि वह अपनी रिएलिटी के प्रति ईमानदार हैं. तनीषा ने फिर कहा- 'लोग खूब मेहनत करते हैं और अपने लिए नाम बनाते हैं, फैंस का प्यार और स्पोर्ट कमाते हैं.' तनीषा कहती हैं- 'किसी के काम की ही ऊचाइयां हैं जो उन्हें स्टार बनाती हैं. और अगर कोई कड़ी मेहनत करता है तो उसके पास खुद की एक रिएलिटी होती है, जिसे वह जानता है.' तनीषा अपनी बात पूरी करते हुए कहती हैं- 'हां वह एक स्टार नहीं हैं वह अभी उन ऊंचाइयों तक नहीं पहुंची हैं.' 

काजोल का कैसा रहा रिएक्शन?

तनीषा (Tanishaa Mukerji Sister) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह बहन काजोल के साथ एक मजबूत रिश्ता शेयर करती हैं. और उन्होंने स्टेज पर जो कहा, इसके पीछे का इंटेंशन काजोल समझती हैं. तनीषा ने साथ ही कहा- उन्हें पता है कि दीदी को उनपर गर्व हो रहा है. वह लाइफ में बहुत सच्चाई के साथ चलना प्रिफर करती हैं और वह इस बारे में अच्छे से जानती हैं. 

Trending news