Shah Rukh Khan Birthday: 'मैं आपके प्यार के सपनों में जीता हूं, सुबह मिलता हूं', शाहरुख खान सो नहीं पाए
Advertisement
trendingNow11940444

Shah Rukh Khan Birthday: 'मैं आपके प्यार के सपनों में जीता हूं, सुबह मिलता हूं', शाहरुख खान सो नहीं पाए

Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने 58वें बर्थडे पर फैंस को थैंक्यू कहा है. शाहरुख ने ट्वीट करके बताया कि वह अपने फैंस के प्यार के सपनों में जीते हैं...

शाहरुख खान

Happy Birthday Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के 58वें बर्थडे पर फैंस की दीवानगी अलग ही लेवल पर देखने को मिल रही है. बीती रात शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर हजारों की संख्या में फैंस इकठ्ठा हुए और सुपरस्टार का बर्थडे सेलिब्रेट किया. जमकर आतिशबाजी के साथ-साथ फैंस ने अपना प्यार शाहरुख खान पर लुटाया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी फैंस का प्यार देख खुद को रोक नहीं पाए और देर रात फैंस से रूबरू हुए. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने इसके बाद देर रात ट्वीट करके फैंस को शुक्रिया भी कहा है. 

शाहरुख खान का थैंक्यू ट्वीट

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Tweet) ने 2 नवंबर की देर रात 3 बजकर 18 मिनट पर सोशल मीडिया पर ट्विट किया और बर्थडे विशेज के लिए थैंक्यू कहा. शाहरुख खान ने साथ ही लिखा- 'विश्वास नहीं होता आप इतने सारे लोग आए और मुझे देर रात विश किया. मैं सिर्फ एक एक्टर हूं, मुझे इससे ज्यादा कुछ भी और खुशी नहीं मिलती कि मैं आपको थोड़ा बहुत एंटरटेन कर पाता हूं. मैं आपके प्यार के सपनों में जीता हूं. मुझे आपका एंटरटेनमेंट करने देने के लिए थैंक्यू. आप सभी को सुबह मिलता हूं...ऑनस्क्रीन भी, ऑफस्क्रीन भी.' 

डंकी का टीजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Dunki Teaser) की अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर आज यानी सुपरस्टार के बर्थडे पर रिलीज हो सकता है. हालांकि डंकी के मेकर्स या शाहरुख खान की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन डंकी के टीजर रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कयास लगाए जा रहे हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. बता दें, साल 2023 शाहरुख खान के लिए खूब लकी रहा है, डंकी से पहले एक्टर को दो फिल्में इस साल रिलीज हुई हैं, जिन्होंने बंपरफाड़ कमाई की है.

Trending news