मलाइका अरोड़ा से शादी को लेकर ये क्या बोल गए अर्जुन कपूर? बातों ही बातों में दे दिया ये हिंट
Advertisement
trendingNow12009972

मलाइका अरोड़ा से शादी को लेकर ये क्या बोल गए अर्जुन कपूर? बातों ही बातों में दे दिया ये हिंट

Arjun Kapoor ने मलाइका संग रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. एक्टर ने बताया कि लगातार हो रही ट्रोलिंग को किस तरह से डील करते हैं. इसके साथ ही ये भी बताया कि वो और मलाइका अरोड़ा कब तक शादी कर सकते हैं.

 

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

Koffee with Karan 8: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बीच में इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थीं लेकिन वो अफवाह निकलीं. अब हाल ही में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. इसके साथ ही ये भी बताया कि दोनों कब शादी करने वाले हैं.

 

 

ट्रोलिंग पर क्या बोले अर्जुन कपूर?
करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आदित्य रॉय कपूर के साथ आए थे. इस शो के दौरान करण ने अर्जुन से पूछा कि मलाइका उनसे उम्र में 9 साल बड़ी है. कई बार ऑनलाइन निगेटिविटी और ट्रोल्स रिलेशनशिप पर असर डाल देते हैं. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- 'ऐसा कोई असर नहीं है जिस पर असर नहीं पड़ता है. आपको बस इससे डेली डील करना होगा. ये सभी लोग बस आपका अटेंशन पाने के लिए इस तरह के कमेंट्स करते हैं.' 

 

 

 

शादी पर क्या बोले अर्जुन?
इस दौरान करण ने अर्जुन कपूर से मलाइका अरोड़ा से शादी करने के प्लान को लेकर पूछा. जवाब में एक्टर ने बातों ही बातों में कहा कि 'वो मलाइका से इस बारे में सही वक्त पर बात करेंगे.' इसके बाद करण ने पूछा कि क्या वो यहां पर सच कहना चाहेंगे. इस पर अर्जुन ने कहा- 'मुझे लगता है कि सबसे सम्मान वाली बात ये होगी कि जब हम उस जगह पहुंचे और साथ में इस बारे में बात करें. मैं बहुत खुश हूं रिलेशनशिप में. हमने यहां तक इस कंफर्ट तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहता क्योंकि इस बारे में अकेले बात करना ठीक नहीं होगा.'

Trending news