पत्नी अर्पिता को लेकर भद्दे कमेंट्स पर आयुष शर्मा को आता है गुस्सा, बोलें - 'बचपन से काली...'
Advertisement
trendingNow12216664

पत्नी अर्पिता को लेकर भद्दे कमेंट्स पर आयुष शर्मा को आता है गुस्सा, बोलें - 'बचपन से काली...'

Aayush Sharma: सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पत्नी अर्पिता खान पर भद्दे कमेंट्स को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.  

पत्नी अर्पिता को लेकर भद्दे कमेंट्स पर आयुष शर्मा को आता है गुस्सा

Aayush Sharma On Arpita Khan Face Hate Comments: सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा के फैंस उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आयुष अपनी पत्नी और सलमान की बहन अर्पिता खान पर भद्दे कमेंट्स करने वाले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है. वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. 

दरअसल, आयुष शर्मा ने साल 2014 में सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान से शादी की थी, जो अक्सर अपने रंग को लेकर ट्रोलिंग का शिकार बनी रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आयुष ने इन ट्रोल्स पर तालियां बजाईं और अर्पिता की सराहना करते हुए उन्हें इन सबको जोश के साथ सहने वाले हिम्मत वाली बताया और साथ ही आयुष ने उनकी जमकर तारीफ भी की. आयुष का ये वीडियो सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू का है. सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए, आयुष ने कहा, 'उनके खुद के शब्द हैं. वो मुझसे बोलती हैं'.

Aayush on the mean comments his wife Arpita receives
byu/Icy-One-5297 inBollyBlindsNGossip

उनका एटीट्यूड सराहनीय है...

आयुष ने कहा, 'मुझे लोग बचपन से काली-काली बोलते आ रहे हैं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, बोलते रहो जो बोलना है'. आयुष ने कहा, 'उनका जो एटीट्यूड है वो बेहद सराहनीय है'. उन्होंने आगे कहा, 'कई लोग उनके रंग के बारे में अपनी बकवास राय देते हैं और वो मुझे बहुत हंसी आती है. हिंदुस्तान की जो ज्यादा तर प्रतिष्ठा जानता है, उनका रंग क्या है? सब गोरे हैं'? आयुष ने आगे कहा, 'मैं हिमाचल से हूं इसके लिए मेरा रंग गोरा है और अगर आप काले या सांवले रंग के हैं तो उसमें गलत क्या है? किस बात के लिए एक स्किन के कलर के पीछे लोग हाथ धोकर पड़ जाते हैं? क्यों'? 

मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण के 'लेडी सिंघम' अवतार के दीवाने हुए रणवीर सिंह, बेहद खास अंदाज में की तारीफ

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

उनका जो रंग है वो उनका रंग है...

सोचने की बात है, हम लोग यहां बोलते हैं 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अमेरिका में और यहां पर खुद के लोगों का ही रंग का मजाक उड़ा रहे हैं बताओ'. आयुष ने आगे कहा, 'उनका जो रंह है वो उनका रंग है. आपको नहीं देखना आप मत देखिए. किसने आपको रोका है? किसी ने आपको बोला है जबरदस्ती देखने के लिए? ये भी आता है मुझे कि तुम जिम जाते हो इसको जिम क्यों नहीं ले जाते? अरे उसका मन है वो जाय या ना जाए'. बता दें, आयुष की फिल्म ‘रुसलान’  26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

Trending news